उत्तर बस्तर कांकेर . श्रीमान वरिष्ट पुलिस अधीक्षक कांकेर आई. के. ऐलिसेला (भा.पु.से.)के निर्देशन में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा (रा.पु.से.)के मार्गदर्षन में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर मोहसीन खान (रा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चन्द्रवंशी के नेतृत्व में टीम गठित कर जुआ सटटा खिलाने वालोें पर कार्यवाही करते हुए चारामा पुलिस ने ग्राम चारभाठा से 01 आरोपी को सटटा पर्ची सहित गिरफ्तार किया ।
दिनांक 07.01.25 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति अजय देवांगन नाम का ग्राम चारभाठा में अंको पर पैसों का दांव लगाकर सटटा लिखकर हार जीत का जुआ खिला रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों को साथ लेकर रवाना होकर मुखबिर के बताये अनुसार उक्त संदेही के घर की घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गया, जो मौके पर एक् व्यक्ति मिला जिसे नाम पता पूछताछ करने पर अपना नाम अजय देवांगन पिता सुरेश देवांगन उम्र 27 साल निवासी चारभाठा थाना चारामा जिला कांकेर होना बताया जिसे नोटिस देकर तलाशी लिया जो उसके पास से एक मोबाईल एवं एक कागज का सट्टा पर्ची जिसमें अंको पर पैसा का दांव लिखा हुआ ,डाट पेन ,नगदी रकम 4200 रू जप्त किया गया। जिसे गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया
मामले में आरोपी कृत्य अपराध धारा 4,6,(क) छ0ग0 (जुआ) प्रतिषेध अधिनिम 2022 का घटित करना पाये जाने से उक्त गिरफ्तार किया गया बाद आरोपी को हिरासत में लाकर थाना चारामा अपराध क्रमांक 05/25 धारा 4,6,(क) छ0ग0 (जुआ) प्रतिषेध अधिनिम 2022 पंजीबद्व किया गया मामला अजमानतीय एवं प्रकरण की विवेचना अपूर्ण होने से आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया ।
संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक प्रेमशंकर ठाकुर ,प्र0आर0 अजेन नरेटी, आर0 सुरेश सिन्हा ,मआर0 ममता मंडावी का विशेष योगदान रहा
गिरफ्तार आरोपी:-
- अजय देवांगन पिता सुरेष देवांगन उम्र 27 साल निवासी चारभाटा थाना चारामा जिला कांकेर छ0ग0
जप्त :- एक नग मोबाईल, सट्टा पर्ची, डॅाट पेन, नगदी 4200 रूपये