वर्चुअल बैठक में कलेक्टर हुए सम्मिलित
कांकेर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश के सभी 05 संभागों के संभागायुक्त एवं 33 जिलों कलेक्टरों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल बैठक लेकर विभिन्न लंबित कार्यों की समीक्षा की। जिले से कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर इसमें सम्मिलित हुए। वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा आज अपरान्ह 03 बजे ली गई, जिसमें पांच एजेंडों पर समीक्षा हुई।

इसमें छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का आयोजन, लोक निर्माण विभाग की सड़कों हेतु भू-अर्जन प्रकरणों का निराकरण, राजस्व विभाग के ई-कोर्ट न्यायालयों में त्वरित निराकरण, एग्रीस्टेक के माध्यम से अधिकाधिक किसानों का पंजीयन एवं फार्मर्स आईडी तथा खरीफ फसलों का डिजिटल फसल सर्वेक्षण (15 अगस्त से 30 सितम्बर तक) पूर्ण करने के संबंध में संभागवार एवं जिलेवार समीक्षा की गई।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी संभागायुक्तों एवं कलेक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा कि आम जनता से जुडे़ मसलों का त्वरित निराकरण हो यह सभी कलेक्टर सुनिश्चित करें। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग के तहत भू-अधिग्रहण एवं लंबित प्रतिपूर्ति की राशि का शीघ्रातिशीघ्र का भुगतान करें। उन्होंने 15 अगस्त से प्रारंभ हुए छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के लिए जरूरी तैयारियां सुनिश्चित करने और राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री दयानंद पी सहित संबंधित विभागों के सचिव मौजूद थे। इसी तरह जिले से जिला पंचायत के सीईओ श्री हरेश मण्डावी, अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार कुर्रे के अलावा संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।