समाचार
मुख्य सचिव श्री जैन ने वीसी के माध्यम से विभिन्न विषयों को लेकर कलेक्टर्स की ली बैठक
प्रतियोगी परीक्षाओं के पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से आयोजन की व्यवस्था के दिए निर्देश
डायरिया के रोकथाम के लिए आवश्यक इंतजाम रखने को कहा
उत्तर बस्तर कांकेर, 11 जुलाई 2024/ मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने आज वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से संभागायुक्त एवं कलेक्टर्स की बैठक लेकर विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्य सचिव श्री जैन ने सबसे पहले ‘अमृत काल : छत्तीसगढ़ विजन’ तैयार करने हेतु सभी कलेक्टरों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य को वर्ष 2047 तक विकसित राज्य बनाने ‘अमृत काल : छत्तीसगढ़ विजन’ तैयार किया जाना है, जिसमें शासकीय विभागों के साथ-साथ आम नागरिकों की भी सहभागिता आवश्यक है। इसके लिए संभागीय मुख्यालयों में आम नागरिकों से सुझाव प्राप्त करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन करें। उक्त बैठक में कलेक्टर श्री नीलेश कुमार क्षीरसागर जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष से शामिल हुए और जिले के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह जिला बस्तर का प्रवेश द्वार कहा जाता है और इसे एक बड़े मैन्यूफेक्चरिंग हब के रूप में विकसित किया जा सकता है। यहां रावघाट रेलवे लाईन का विस्तार से होने से औद्योगिक क्षेत्र में संभावनाएं और बढ़ गई है।
मुख्य सचिव श्री जैन ने इसके पश्चात् सभी कलेक्टर्स से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि युवाओं के भविष्य के प्रति शासन संवेदनशील हैं। इसलिए युवाओं के भविष्य एवं उनके सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं का आयोजन पूरी पारदर्शिता और सावधानी के साथ संपन्न कराएं। इसके बाद मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग की ‘स्टाप डायरिया अभियान’ की भी जिलावार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्य के कुछ जगहों पर डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है। वर्षा अधिक होने पर इसके बढ़ने की संभावनाओं को देखते हुए इसके रोकथाम के लिए सभी जिले पर्याप्त तैयारी रखें। इस अभियान के तहत सभी 05 वर्ष तक के बच्चों को ओआरएस एवं जिंक दवाई का वितरण सुनिश्चित करें और आम नागरिकों को डायरिया से बचाव व रोकथाम के संबंध में जागरूक करें। इस अवसर पर जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्री सुमित अग्रवाल एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
