जगदलपुर स्थित प्री मैट्रिक कमला नेहरू बालिका छात्रावास से एक नाबालिक छात्रा लापता हो गई जिसकी जानकारी अधीक्षिका महोदया को भी नहीं है, तीन दिन बाद जब परिजन छात्रा से मिलने पहुंचे तब जाकर इसका खुलासा हुआ आनंद फाइनेंस में अधीक्षिका इधर-उधर ढूंढने लगी कहीं कुछ पता नहीं चलने पर मामले को दबाने की कोशिश हो रही थी लेकिन जब बात मीडिया तक पहुंची तो मैडम जी गोलमोल जवाब देने लगी अंततः मीडिया के दबाव के कारण कोतवाली थाना जगदलपुर में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई, सवाल यह उठता है कि आदिवासी बहुत क्षेत्र जगदलपुर बस्तर में हॉस्टल से लड़कियां गायब होना की यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी कई बार ऐसे करना हो चुका है इतने सारे स्टाफ और सिक्योरिटी होने के बाद भी किसी को पता नहीं लगता कि बच्चे तीन दिन से कहां गायब है फिलहाल पुलिस इस मामले को विवेचना में लिए है देखते हैं बच्ची कब तक सुरक्षित वापस लौटती है
ब्यूरो रिपोर्ट जगदलपुर से सुजीत देवनाथ