CM विष्णुदेव साय ने दी PM को बधाई…

पीएम मोदी ने रविवार 11 अगस्त को किसानों को ऐसी सौगात दी, जिसके बाद किसानो के चेहरे खिल उठे है. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में फसलों की 109 किस्मों की उच्च उपज देने वाली बीजें जारी की है. ये बीजें जलवायु के अनुकूल और जैव-सशक्त किस्मों की है. इस दौरान पीएम मोदी के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे, pm मोदी ने किसानों और वैज्ञानिकों के बीच पहुंच उनसे बात चीत भी की,पीएम ने कहा कि नई फसलों के किस्में किसानों के लिए काफी फायदेमंद होंगी क्योंकि इससे कम खर्च में ज्यादा मुनाफा होगा. इससे पर्यावरण पर भी काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. इस मौके पर पीएम ने इन नई फसल किस्मों के विकास के लिए वैज्ञानिकों की सराहना भी की. जिनफसलों को जारी किया गया है उनमे 34 खेती की फसलें और 27 बागवानी फसलें शामिल हैं. खेती की फसलों में मोटे अनाज, चारा फसलें, तिलहन, दलहन, गन्ना, कपास, रेशा और अन्य संभावित फसलों सहित विभिन्न अनाजों के बीज जारी किए गए हैं. बागवानी फसलों में फलों, सब्जियों, बागान फसलों, कंद फसलों, मसालों, फूलों और औषधीय फसलों की विभिन्न किस्में जारी की गई हैं. वही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पीएम मोदी को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा कृषि और किसानों के कल्याण के लिए पूरी तत्परता से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि कृषि वैज्ञानिकों ने धान की ऐसी किस्में तैयार की है, जिनके उत्पाद में 20 प्रतिशत कम पानी लगेगा। इसके अलावा दालों में अरहर और चने की 2-2, मसूर की 3 उन्नत किस्में किसानों को खेती के लिए उपलब्ध होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *