उत्तर प्रदेश में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत ‘रोड टू स्कूल’ के पहले प्रोजेक्ट का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से किया। इस प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में चरगांवा ब्लॉक के सभी 78 परिषदीय विद्यालयों (प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कम्पोजिट) को शामिल किया गया है। इसके पहले सीएम ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन में आए लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। सीएम ने अफसरों को दो टूक निर्देश दिया कि भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, जेल में डालें। उन्होंने फरियादियों की बात सुनने के बाद गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक समाधान के निर्देश दिए।
उधर, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी मंगलवार को रायबरेली पहुंचे। उन्होंने दलित युवक अर्जुन पासी की हत्या के मामले को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि इस गरीब परिवार के साथ न्याय नहीं हुआ। यहां के पुलिस कप्तान कानून के अनुसार कारवाई नहीं कर रहे हैं। बता दें कि अर्जुन पासी की हत्या पिछले 11 अगस्त को गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस ने मामले में छह हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है।