राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में जीत का परचम लहराने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ी बेंदरी के विद्यार्थी बीरेन्द्र यादव ने कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत के साथ भेंट की। इस अवसर पर उनके साथ जिला शिक्षा अधिकारी श्री आदित्य चांडक, समग्र शिक्षा के जिला मिशन समन्वयक श्री महेन्द्र पाण्डे, विद्यालय के प्राचार्य शिवकुमार तिवारी एवं व्याख्याता श्री अंकित गुप्ता भी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री दुदावत ने इस अवसर पर विद्यार्थी श्री बीरेन्द्र यादव के साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ेबेंदरी मे प्राचार्य शिवकुमार तिवारी के संरक्षण में एवं व्याख्याता अंकित गुप्ता के मार्गदर्शन में छात्र बीरेंद्र यादव ने जगदलपुर में आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में समाज के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के अंतर्गत उपकथानक पर्यावरण के लिए जीवन शैली में प्लास्टिक से बायोफ्यूल निर्माण के ऊपर मॉडल प्रस्तुत कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
ज्ञात हो की पूर्व में भी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़े बेंदरी के व्याख्याता अंकित गुप्ता के मार्गदर्शन में विज्ञान प्रदर्शनी के क्षेत्र में राज्य स्तर पर वर्ष 2018 में द्वितीय स्थान एवं वर्ष 2019 में राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में प्रथम स्थान एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था साथ ही साथ वर्ष 2019 से इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता में प्रतिवर्ष बड़े बेंद्री के आइडिया का चयन होता रहा है एवं इस वर्ष जुलाई में राजनांदगांव में आयोजित राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपना मॉडल प्रस्तुत किया था। विद्यालय के विद्यार्थियों का विज्ञान के क्षेत्र से संबंधित बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला ,इंस्पायर अवार्ड मानक ,कबाड़ से जुगाड़ ,राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस आदि प्रतियोगिता में हमेशा उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिलता है।