दंतेवाड़ा . कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत जयंत नाहटा द्वारा समय सीमा की बैठक ली गई। बैठक में सर्वप्रथम प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि ई-ऑफिस के तर्ज पर जिले के समस्त कार्यालयों में पेपरलेस कार्य किया जाना है, जिसके लिए समस्त विभाग प्रमुखों को प्रशिक्षित किया जाना प्रस्तावित है। अतः सभी विभाग प्रमुख ई-आफिस से संबंधित तकनीकों से शीघ्र परिचित होवें। क्योंकि भविष्य में सभी विभागीय कार्यप्रणाली ई-ऑफिस के तहत की जानी है। इसके साथ ही उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत को प्राथमिक सहकारी समिति से जोड़ने हेतु विभागों की प्रगति की भी जानकारी चाही। इसके अलावा उनका यह भी कहना था कि स्वच्छता ही सेवा अन्तर्गत प्रतिमाह अभियान 2024 में सभी कार्यालयों में महीने के किसी निश्चित दिन साफ-सफाई कर अपशिष्ट पदार्थों को डिस्पोजल करने के साथ-साथ स्वच्छता में अच्छे कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाना निर्देशित है। अतः संबंधित विभाग प्रमुख इस अभियान में हिस्सा लेते हुए अपने फोटो को फोटो अपलोड कर संयुक्त जिला कार्यालय को अवगत कराए। बैठक में प्रभारी कलेक्टर ने विभागों को टेंडर संबंधी प्रक्रिया को इस माह के अंत तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।दिव्यांगजनों की आजीविका को मनरेगा कार्यो के तहत रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयोजन से प्रभारी कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग को दिव्यांगजनों की सूची समस्त जनपद पंचायतों को उपलब्ध कराने हेतु भी कहा। इसके अलावा उन्होंने ई-श्रम पोर्टल में जिले के असंगठित कर्मकारों के पंजीयन हेतु निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पंजीयन न होने पर अप्रसन्नता जताते हुए आगामी समय सीमा की बैठक तक कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही बैठक में दिसंबर तक जिले में स्कूल छात्र,छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र बनाने का कार्य, आय, जाति, निवास, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र का सेचुरेशन अभियान, टेकनार रोड की साफ सफाई के लिए कार्ययोजना, जिले में मोतियाबिंद, सिकल सेल, हाई बीपी, ओरल कैंसर सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, की स्क्रीनिंग, जिले के अन्य विभागों द्वारा विद्युत विभाग से संबंधित कार्य के लिए डीडी का भुगतान जैसे विभिन्न विषयवस्तुओं की गहन समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर राजेश पात्रे सहित अन्य विभाग प्रमुख उपस्थित थे।