अपनी मां के नाम पर घर, बाड़ी, खेतों में जरूर लगाएं पौधे : कलेक्टर

कांकेर. जिले के भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम सेलेगांव में आज जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में विभिन्न विभागों को ग्रामीणों की ओर से कुल 134 आवेदन प्राप्त हुए, जिनका यथासंभव निराकरण मौके पर किया गया तथा शेष आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय सीमा में किया जाएगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने कहा कि शिविर में प्राप्त आवेदनों के यथासंभव निराकरण हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है और यह प्रयास रहेगा कि सभी आवेदनों का त्वरित निराकरण हो।
ग्राम सेलेगांव के हायर सेकण्डरी स्कूल परिसर में आयोजित शिविर में उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के द्वारा महतारी वंदन योजना के तहत आज हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित की गई और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का भी शुभारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि उक्त अभियान के तहत 15 अगस्त तक वृहद वृक्षारोपण किया जा रहा है। कलेक्टर ने सभी ग्रामीणों से ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में सहभागिता निभाने की अपील करते हुए सभी अपने गांव के घर, बाड़ी, खेत-खलिहान में पौधे जरूर लगाए और उनका संरक्षण भी करें। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए सतर्कता बरतने की अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में मौसमी बीमारियों का खतरा अधिक रहता है। इसलिए इस दौरान विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है। मलेरिया और डेंगू जैसे बीमारियों से बचने मच्छरदानी का उपयोग अवश्य करें और साफ-सफाई का ध्यान रखें।
जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हेमन्त ध्रुव ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए यह शिविर लगाया गया है जिसमें सभी ग्रामीणजन अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाएं। इस दौरान कलेक्टर, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने महतारी वंदन योजना की महिला हितग्राहियों को 250 फलदार पौधे वितरित किए। शिविर स्थल के परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वन विभाग द्वारा 750 पौधे वितरित किए गए। इसी तरह उद्यानिकी विभाग की ओर से आम, अमरूद एवं कटहल के 500 पौधे निःशुल्क वितरित किए गए। साथ ही शिविर के समापन के बाद कलेक्टर, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा पौधरोपण भी किया गया।
शिविर में इसके अलावा मछली पालन विभाग की ओर से प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 02 मछली पालकों को आईस बाक्स निःशुल्क प्रदाय किया गया। साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा सहायक उपकरण के तौर पर श्री फागूराम को श्रवण यंत्र और श्री कनक राम को छड़ी वितरित की गई। इसी प्रकार राजस्व विभाग द्वारा 08 वन अधिकार पट्टा, 09 जाति प्रमाण पत्र और कृषि विभाग द्वारा 07 कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं से संबंधित ब्रोशर के साथ जनसंपर्क विभाग की ‘छत्तीसगढ़ जनमन’ पत्रिका का भी वितरण किया गया। सेलेगांव के जनसमस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों से विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को लेकर कुल 134 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें सर्वाधिक 37 आवेदन खाद्य विभाग को, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को 25, राजस्व विभाग को 24 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुमित अग्रवाल, एसडीएम भानुप्रतापपुर सुश्री आस्था राजपूत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *