उत्तर बस्तर कांकेर . जिले के विभिन्न विभागों में पदस्थ 10 शासकीय कर्मचारी अपनी अधिवार्षिकी पूर्ण कर आज 30 जून को सेवानिवृत्त हुए। कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में सेवानिवृत हुए शासकीय सेवकों को सम्मानित करते हुए पेंशन प्राधिकार पत्र प्रदान किया। साथ ही उन्हें शॉल और श्रीफल भेंट कर स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।
इस अवसर पर कलेक्टर ने हर्ष जताते हुए कहा कि सेवानिवृत्ति के दिन ही कर्मचारियों को पेंशन प्राधिकार पत्र प्रदान किया जा रहा है। शासकीय सेवक अपनी पेंशन और अन्य राशि के लिए दफ्तरों के चक्कर न लगाए, इस दृष्टिकोण से अच्छी पहल है। उन्होंने जिला कोषालय एवं संबंधित आहरण संवितरण अधिकारियों की इस उपलब्धि की सराहना की। कलेक्टर ने सेवानिवृत हो रहे समस्त कर्मचारियों के सुखद भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित भी किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जितेंद्र कुर्रे, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री रामानंद कुंजाम, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल सहित कोषालय एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।