हिज्बुल्लाह की एंटी-टैंक मिसाइल यूनिट का कमांडर ढेर, इजरायल ने लिया बदला

इजरायल ने हिज्बुल्लाह के राडवान फोर्सेज की एंटी टैंक मिसाइल यूनिट के कमांडर को ढेर कर दिया है. माना जा रहा है कि यह कमांडर उत्तरी इजरायल में बड़े पैमाने पर मिसाइल हमलों के लिए जिम्मेदार था. इजरायली सेना ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. अब तक इजरायली हमलों में हिज्बुल्लाह के करीब एक दर्जन कमांडर मारे जा चुके हैं.

आईडीएफ ने ट्वीट में कहा, ‘दक्षिणी लेबनान के मीस एल जबल क्षेत्र में हिज्बुल्लाह राडवान फोर्सेज की एंटी टैंक मिसाइल यूनिट के एक कमांडर अरेब अल शोगा को मार दिया गया है. अल अरेब उत्तरी इजरायल में कई एंटी-टैंक मिसाइल हमलों के लिए जिम्मेदार था.’

इजरायली सेना ने कहा, ‘इसके अतिरिक्त, इजरायली वायुसेना ने उन आतंकवादियों पर भी हमला किया जो दक्षिणी लेबनान में आईडीएफ सैनिकों के पास एक बिल्डिंग से ऑपरेट कर रहे थे. हमले के बाद, कई विस्फोटों की पहचान की गई, जो क्षेत्र में बड़ी मात्रा में हथियारों की मौजूदगी का संकेत देते हैं.’

इससे पहले IAF और IDF ने हिज्बुल्लाह आतंकवादी संगठन में हौला फ्रंट के कमांडर आतंकवादी अहमद मुस्तफा अल-हज अली पर हमला किया था और उसे मार दिया था. वह किर्यत शमोना क्षेत्र की ओर सैकड़ों मिसाइल और एंटी-टैंक मिसाइल हमलों के लिए जिम्मेदार था. 

इजरायल ने लगातार एयर स्ट्राइक कर हिज्बुल्लाह की कमर पूरी तरह तोड़ दी है. हसन नसरल्लाह, हाशेम सफीद्दीन और फौद शुक्र सहित अब तक हिज्बुल्लाह के 11 टॉप कमांडर ढेर हो चुके हैं. दक्षिणी लेबनान में इजरायली सेना ने हिज्बुल्लाह के कई लॉन्च पैड्स को तबाह किया है. 

इन्हीं लॉन्च पैड्स से रॉकेट और ड्रोन दागकर हिज्बुल्लाह उत्तरी इजरायल के निवासियों की जान लेता था. इसके अलावा कई एयरस्ट्राइक किए गए हैं, जिसमें कई आतंकियों को मारा गया है. कई हिज्बुल्लाह ठिकाने बम गिराकर खत्म कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *