रायपुरः कांग्रेस विधायक दल ने विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में एकजूटता दिखाते हुए राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में पुलिसिया कार्यवाई के विरूद्ध प्रेस कांफ्रेस करने का ऐलान किया है। प्रेस कांफ्रेस स्थानीय विधायक, पूर्व मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में की जाएगी। प्रेस कांफ्रेस में बताया जाएगा कि विष्णुदेव सरकार राजनीतिक दुर्भावना से विधायक देवेन्द्र यादव के खिलाफ कार्यवाई की है। पीसीसी मुख्यालय कांग्रेस् भवन में संपन्न कांग्रेस विधायक दल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
इसके साथ ही 24 अगस्त को कांग्रेस पार्टी की ओर से राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर कार्यवाई का विरोध किया जाएगा। कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद राज्य के नेता प्रतिपक्ष डां.चरण दास महंत ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल पूरी तरह से विधायक देवेन्द्र यादव के साथ है और पार्टी सरकार की पुलिसिया कार्यवाई के डरनेवाली नही है।
विधायक दल की बैठक के बाद कांग्रेस विधायकों ने रायपुर सेन्ट्रल जेल पहुंचकर विधायक देवेन्द्र यादव से मुलाकात की। जेल प्रशासन की ओर से नेता प्रतिपक्ष डां.चरण दास महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, उमेश पटेल और विधायक लाल जीत सिंह राठिया को देवेन्द्र यादव से मुलाकात करने की इजाजत दी गई। बाकी विधायकों को देवेन्द्र यादव से मिलने की इजाजत नही दी गई।