पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ जनरल (रिटायर्ड) कमर जावेद बाजवा ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के लगाए आरोपों से इनकार किया है. पीटीआई प्रमुख खान की पत्नी ने आरोप लगाया है कि सऊदी अरब ने उनके पति को सत्ता से हटाने में अहम भूमिका निभाई. बुशरा बीबी के इन आरोपों को रिटायर्ड जनरल बाजवा ने 100% झूठ बताया है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान और सऊदी अरब के संबंध काफी मजबूत हैं और इस दोस्ती को देखते हुए ऐसे आरोप लगाना गलत है.
पूर्व आर्मी चीफ ने पाकिस्तान के ‘एक्सप्रेस न्यूज’ से बात करते हुए बताया कि जब बुशरा बीबी इमरान खान के साथ सऊदी अरब गई थीं तब उन्होंने खाना-ए-काबा और प्रोफेट मस्जिद का दौरा किया था. वहां उनका स्वागत बेहद ही सम्मान के साथ हुआ और उन्हें बहुत से गिफ्ट्स भी दिए गए.
जनरल बाजवा ने कहा, ‘कोई भी देश इस तरह से कैसे कुछ बोल सकता है, खासकर तब जब उस देश के साथ हमारे मजबूत संबंध हों. बुशरा बीबी सऊदी गई थीं तब खाना-ए-काबा और रोजा-ए-रसूल के दरवाजे उनके लिए खोल दिए गए थे. उन्हें खूब सारे गिफ्ट्स भी मिले.’
जनरल बाजवा ने आगे कहा कि इमरान खान और बुशरा बीबी बहुत बार सऊदी अरब का दौरा कर चुके हैं. साल 2021 में जब इमरान खान अपनी पत्नी के साथ सऊदी गए थे तब बाजवा भी उनके साथ थे.
बुशरा बीबी ने अपने आरोपों में क्या कहा?
इमरान खान की पत्नी ने एक वीडियो संदेश जारी कर दावा किया कि इमरान खान ने मदीना की नंगे पांव यात्रा की थी. इसके बाद सऊदी अधिकारियों ने तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल बाजवा से संपर्क कर खान के नेतृत्व पर चिंता जताई थी.
बुशरा बीबी के दावे के अनुसार, सऊदी अधिकारियों ने बाजवा से कहा कि उनका देश ऐसे नेताओं को नहीं चाहता जो शरिया कानून की वापसी का प्रतीक हों.
बाजवा ने कहा कि ‘बुशरा बीबी के ऐसे दावे निराधार हैं कि इमरान खान के मदीना में नंगे पांव चलने से सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान नाराज हुए थे क्योंकि एमबीएस खुद हमें लेने आए थे तो संबंध कैसे बिगड़ सकते हैं?’
बुशरा के इन आरोपों पर जनरल बाजवा ने अब कहा है कि कोई भी देश शरिया कानून को लागू करने की आलोचना कैसे कर सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि सऊदी अरब ने पाकिस्तान को अरबों डॉलर की वित्तीय मदद दी है.
सेना प्रमुख ने कहा कि अगर सऊदी अरब इमरान खान से नाराज होता तो वो मार्च 2022 में इस्लामाबाद में इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) की बैठक कैसे होने देता. तब इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे. उन्होंने कहा जब इमरान खान जेद्दा पहुंचे थे तब सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने व्यक्तिगत रूप से इमरान खान का स्वागत किया था.