बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी इस समय अपने इंटरव्यू को लेकर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल उन्होंने इस इंटरव्यू में गणेश आचार्य के साथ लीक हुए इंटिमेट वीडियो के बारे में बात की और बताया कि जैसा लोग सो रहे थे वैसा कुछ भी नहीं था। वह एक गाने का रिहर्सल था, जिसे लोगों ने कुछ और ही समझ लिया था। आइए जानते हैं डेजी शाह ने गणेश आचार्य के साथ वायरल हुए उस वीडियो के बारे में क्या कहा है।
हॉटरफ्लाई को दिए गए इंटरव्यू में डेजी शाह ने खुद से जुड़ी ढेर सारी बातें की। बातचीत के दौरान जब उनसे कोरियोग्राफर गणेश आचार्य संग यूट्यूब पर वायरल हुए इंटिमेट वीडियो के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया एक वीडियो है जिसमें मैं और मास्टर जी किसी गाने की रिहर्सल कर रहे हैं। किसी ने यूट्यूब पर डाल दिया उस पर टाइटल लगा दिया ‘लव मेकिंग’ या पता नहीं क्या
लोगों ने गलत समझ लिया था
डेजी शाह ने बातचीत के दौरान आगे यह भी बताया कि वीडियो में हम दोनों बस गोल-गोल घूम रहे हैं। कुछ भी नहीं हो रहा है, इसके अंदर, लेकिन यह पूरी बात डिपेंड करता है कि आपका दिमाग कितना गंदा और भ्रष्ट है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि उस वीडियो पर देजी शाह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह एक गाने की रिहर्सल थी, जिसके बारे में लोगों ने गलत समझ लिया था। वह इसे लोगों के दिमाग की गंदगी बता रही हैं।
डेजी शाह का बॉलीवुड में करियर
डेजी शाह ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत डांसर के तौर पर की थी। वह कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की असिस्टेंट हुआ करती थी। बॉलीवुड में उन्होंने सलमान खान की फिल्म जय हो से डेब्यू किया था, जिसकी वजह से वह काफी लाइमलाइट में आ गई थी, उसके बाद उन्होंने रेस 3 और हेट स्टोरी 4 जैसी बड़ी फिल्मों में अभिनय किया।
डेजी शाह साउथ सिनेमा में भी कर चुकी हैं काम
उन्होंने साउथ की फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन वह बॉलीवुड में जबरदस्त शोहरत हासिल नहीं कर पाईं। बॉलीवुड में उनका करियर उड़ान भरने में नाकामयाब साबित हुआ। कुछ समय पहले वह टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आई थी। रोहित शेट्टी के इस स्टंट बेस्ड रियलिटी शो के सीजन 13 में उन्होंने ढेर सारे स्टंट में हिस्सा लिया था।