सीहोर, मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा के चर्चित कारोबारी मनोज परमार और उनकी पत्नी का शव आज उनके घर पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिलने से सनसनी फैल गयी। ये परिवार केंद्रीय जांच एजेंसियों के रॉडार पर भी था।
पुलिस सूत्रों ने प्रारंभिक जांच के हवाले से कहा कि ये मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच की जा रही है।