मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज टीकमगढ़ और श्योपुर जिले के दौरे पर हैं। पहले वे टीकमगढ़ पहुंचे और यहां आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहनों से राखी बंधवाएंगे। सबसे पहले सीएम ने यहां उनके स्वागत के लिए मौजूद कलाकारों के साथ मोनिया नृत्य किया। इसके बाद यहां लाड़ली बहनों द्वारा लगाए गए स्टाल में पहुंचे। लाड़ली बहनों को झूला झुलाकर सीएम ने गिफ्ट भी दिए।
इसके पहले सीएम दोपहर में टीकमगढ़ के पुलिस लाइन स्थित हेलीपेड पर पहुंचे और वहां से कार द्वारा कार्यक्रम स्थल तक गए। टीकमगढ़ में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम को लेकर लाड़ली बहनों में उत्साह नजर आ रहा है।