दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 15 अगस्त के लिए खास आदेश जारी कराया है। दरअसल अरविंद केजरीवाल ने इसके लिए एक लेटर लिखा था। हालांकि दावा किया जा रहा है कि उनका यह लेटर जेल में ही रोक दिया गया जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने गोपाल राय से यह आदेश जारी करवाया है। जानकारी के मुताबिक गोपाल राय आज केजरीवाल से मिलने तिहाड़ जेल गए थे। इसके बाद उन्होंने GAD विभाग को आदेश जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक 15 अगस्त के दिन अरविंद केजरीवाल की गैरमौजूदगी में कैबिनट मंत्री आतिशी तिरंगा फहराएंगी।
गोपाल राय ने अपने आदेश में कहा, आज मैंने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। वह चाहते हैं कि उनकी जगह 15 अगस्त को छत्रसाल स्टेडियम इवेंट में आतिशी झंडा फहराएं।
इससे पहले तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सूचित किया था कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना को लिखा गया उनका पत्र जिसमें उन्होंने कहा था कि आतिशी स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराएंगी, दिल्ली कारागार नियमों के तहत उन्हें दिए गए ‘विशेषाधिकारों का दुरुपयोग’ है। तिहाड़ जेल नंबर 2 के अधीक्षक ने दिल्ली कारागार नियम, 2018 के विभिन्न प्रावधानों का हवाला दिया और केजरीवाल को पत्र लिखकर सलाह दी कि ‘ऐसी किसी भी अनुचित गतिविधि से दूर रहें’ नहीं तो उनके विशेषाधिकारों में कटौती कर दी जाएगी।
केजरीवाल ने उपराज्यपाल को पिछले हफ्ते लिखे पत्र में कहा था कि दिल्ली सरकार के स्वतंत्रता दिवस समारोह में उनकी जगह दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी। हालांकि, उपराज्यपाल कार्यालय ने मुख्यमंत्री की ओर से ऐसा कोई पत्र मिलने की बात से इनकार किया था।
केजरीवाल को लिखे पत्र में तिहाड़ जेल अधिकारियों ने कहा, नियमों को पढ़ने मात्र से यह स्पष्ट है कि आपका पत्र ऐसे पत्र व्यवहार की श्रेणी में नहीं आता है जिसे जेल के बाहर भेजे जाने की अनुमति हो। केवल लोगों के एक समूह के साथ निजी पत्र-व्यवहार की ही अनुमति है। इसलिए, आपका दिनांक छह अगस्त को लिखा पत्र प्राप्तकर्ता को नहीं भेजा गया है।’’ पत्र में लिखा है कि विचाराधीन कैदी दिल्ली कारागार नियमों के कानूनी प्रावधानों से संचालित होते है।