कोलकाता में महिलाडॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या केस के विरोध में रायपुर एम्स में भी विरोध प्रदर्शन किया गया. डॉक्टरों ने ओपीडी बंद कर दी. उन्होंने केंद्रीय प्रोटेक्शन कानून बनाने की मांग की है. इस हादसे के बाद छत्तीसगढ़ सरकार भी अलर्ट मोड पर अब आ गई है. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने कहा कि बंगाल में जो घटना हुई उसमें दिवंगत डॉक्टर को हम श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं. इस घटना की मैं कड़ी निंदा करता हूं.
स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि इस घटना में दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए. इस विषय में हम लोग जल्द ही नजदीकी पुलिस स्टेशन से कनेक्ट करके टोल फ्री नंबर जारी करेंगे, जिससे रात को कम करने वाले डॉक्टर और नर्स नजदीक के पुलिस स्टेशन को फौरन खबर कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की सुरक्षा और सम्मान सभी की प्राथमिकता होनी चहिए.
इसके साथ ही कोलकाता घटना के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा सभी जिला मुख्यालयों में मौन कैंडल मार्च निकालेगी. वहीं रायपुर में भी शहीद भगत सिंह चौक होते हुए घड़ी चौक से लेकर छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाली जाएगी. बता दे की छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों हड़ताल पर हैं. कोलकाता में हुए महिला डॉक्टर की हत्या के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग डॉक्टर कर रहे हैं. डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ रहा है. इससे मरीजों को हो काफी परेशानी हो रही है.