30 हजार सरकारी पदों पर भर्तियों की तैयारी, डिप्टी CM ने किया ऐलान

मध्य प्रदेश में 30 हजार स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती शीघ्र ही की जा रही है. इनमें तीन हजार डॉक्टर शामिल हैं. पर्याप्त संख्या में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ मिल जाने पर जिला मुख्यालय के अस्पतालों और सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाएं बेहतर होगीं. राज्य के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने यह जानकारी दी.

रीवा में प्रदेश के विकास कार्यों पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम शुक्ल ने कहा कि 23 अक्टूबर को रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव का आयोजन मुख्यमंत्री मोहन यादव रीवा में कर रहे हैं. इससे रीवा ही नहीं पूरे विन्ध्य में भारी मात्रा में औद्योगिक विकास के लिए निवेश होगा. रीवा में फूडपार्क, आईटीपार्क का भी शीघ्र निर्माण शुरू होगा. इनमें हजारों व्यक्तियों को रोजगार के अवसर मिलेगें. एयरपोर्ट का भी शीघ्र शुभारंभ होने वाला है. रीवा से भोपाल और इंदौर के साथ-साथ हैदराबाद के लिए भी सीधी विमान सेवा के प्रयास किए जा रहे हैं.

शुक्ल ने कहा कि जिले में सिंचाई परियोजना के लिए 4 हजार करोड़ रुपये के टेंडर हाल ही में हुए हैं. बहुती नहर के लिए भी 1500 करोड़ रुपये मंजूर किये जा रहे हैं. इससे जिले की सिंचाई का रकबा 3 लाख एकड़ से बढ़कर 9 लाख एकड़ हो जाएगा. जिले में तेजी से समृद्धि आयी है. इस समृद्धि का लाभ तभी मिलेगा जब हम युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त से बचा लें. नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. साथ ही नशामुक्ति के लिए जन-जागरूकता अभियान आवश्यक है. नशामुक्ति अभियान सफल होने पर ही भावी पीढ़ी विकास और सफलता के फल का स्वाद ले पायेगी.

डिप्टी सीएम ने नवीन सर्किट हाउस निर्माण, स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन, फोरलेन बाईपास निर्माण, बेला सिलपरा रिंग रोड निर्माण के संबंध में जानकारी दी. नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *