डिप्टी सीएम के भांजे की रानीदहरा जलप्रपात में डूबने से मौत..रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन, सुबह मिली लाश..

कबीरधाम। डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे तुषार साहू का शव रानीदहरा जलप्रपात में डूबने से मौत हो गई है। रविवार रातभर से 16 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद सोमवार सुबह तुषार का शव बरामद कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, बेमेतरा के नवापारा से तुषार अपने 6 दोस्तों के साथ जल प्रपात की सैर करने के लिए पहुंचा था। तुषार चिल्फी-सरोदा दादर से लौटकर रानीदहरा घूमने गए थे। शाम 4 बजे के आसपास वे वॉटरफॉल में लापता हो गए थे। दोस्त उसकी तलाश करते रहे, लेकिन पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और गोताखोरों की टीम ने तलाश शुरू किया, लेकिन तुषार का कोई सुराग नहीं मिला। आज सुबह तुषार का शव जलप्रपात में मिला है। वहीं तुषार की उम्र 21 साल है।

कबीरधाम जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर स्थित रानीदहरा जलप्रपात घूमने आए थे। ये सभी दोस्त लगभग 4 बजे एक साथ वाटरफॉल में नहा रहे थे, तभी तुषार साहू अचानक डूबने लगे। दोस्तों को लगा नहा रहा है, लेकिन युवक पानी के तेज बहाव में नीचे गहरे खाई में बहकर डूब गए। तुषार का शव बरामद कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *