आईपीएल में धोनी का जलवा: लखनऊ के खिलाफ मैच जिताऊ पारी, रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई

IPL 2025 के 30वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसके होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में 167 रनों के लक्ष्य का पीछा किया जा रहा था। इस रन चेज के दौरान एक बार फिर CSK की पारी लड़खड़ा गई थी। 111 के स्कोर पर चेन्नई का पांचवां विकेट गिरा था, उसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने आए। धोनी ने शिवम दुबे के साथ मिलकर 57 रनों की नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम को 3 गेंदें शेष रहते ही जीत दिलाई। LSG के खिलाफ मैच विनिंग पारी (11 गेंदों पर 26 रन) के लिए एमएस धोनी ”प्लेयर ऑफ द मैच” (POTM) चुने गए। इसके अलावा उन्होंने कई रिकार्डस को भी अपने नाम कर लिए है। कौनसे है वो रिकॉर्ड्स ? आइए विस्तार से जानते है।

धोनी ने प्रवीण तांबे का रिकॉर्ड किया ध्वस्त

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने 43 साल 281 दिन की उम्र में ”प्लेयर ऑफ द मैच” जीता है। इस मामले में उन्होंने प्रवीण तांबे का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है, जिन्होंने 43 वर्ष 60 दिन की उम्र में यह पुरस्कार जीता था। शेन वार्न 41 वर्ष 223 दिन, एडम गिलक्रिस्ट 41 वर्ष 181 दिन और क्रिस गेल 41 वर्ष 35 दिन की उम्र में यह पुरस्कार जीत चुके हैं।

धोनी ने 2206 दिनों के बाद जीता POTM अवॉर्ड

धोनी 6 साल बाद IPL में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं। आखिरी बार उन्हें 2206 दिनों पहले IPL 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नाबाद 44 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

धोनी ने की विराट-वार्नर की बराबरी

आईपीएल में धोनी अब तक 18 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीत चुके हैं, इसी के साथ उन्होंने सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में विराट कोहली और डेविड वॉर्नर की बराबरी भी कर ली है।

IPL में सबसे ज्यादा POTM अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी

  • 25 – एबी डिविलियर्स
  • 22 – क्रिस गेल
  • 19 – रोहित शर्मा
  • 18 – एमएस धोनी*
  • 18 – डेविड वॉर्नर
  • 18 – विराट कोहली

विकेट के पीछे पुरी की स्पेशल डबल सेंचुरी

इस मैच में एमएस धोनी ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह आईपीएल में विकेट के पीछे से 200 शिकार करने वाले पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने मैच में रचिन रविंद्र की गेंद पर आयुष बदोनी को स्टंप आउट किया।

धोनी की आईपीएल में यह 46वीं स्टंपिंग रही। उन्होंने इसी मैच में पंत का कैच भी लपका और 200 का ये आकंड़ा छू लिया। धोनी आईपीएल में अब तक 154 कैच पकड़ चुके है।

इस जीत से पूरी टीम का आत्मविश्वास बढ़ा – MS धोनी

मैच के बाद अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान धोनी ने कहा ‘काफी अच्छा लग रहा है कि हमने मैच जीता है। जब आप इस तरह से लीग खेल रहे होते हैं, तब आपको जीतना जरूरी हो जाता है। जो भी कारण हो, दुर्भाग्य से पहले के पांच मैच हमारे पक्ष में नहीं रहे। यहां मैच हारने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं। हमारे पक्ष में एक जीत आई है, यह अच्छी बात है। इससे पूरी टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है और टीम में जहां सुधार करने की जरूरत है, वहां सुधार करने में मदद मिलेगी।’

उन्होंने कहा, ‘हम सभी जानते हैं, जब क्रिकेट मैच हमारे पक्ष में नहीं होता है, भगवान उसे और कठिन बना देते हैं और यह गेम सच में कठिन था। अगर आप पावरप्ले को देखेंगे, तो वह संयोजन था या शर्तें, हम गेंद से जूझ रहे थे और हम जो शुरुआत चाहते थे एक बल्लेबाजी समूह के तौर पर, वह हमें नहीं मिल पा रही थी। हमने लगातार गलत जगह और गलत समय पर विकेट गंवाए हैं। इनमें से एक वजह यह भी हो सकती है कि चेन्नई की पिच कुछ ज्यादा धीमी है। जब हमने घरेलू मैदान से बाहर खेला, तब हमारे बल्लेबाज कहीं ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब हुए हैं। शायद हमें बेहतर पिच पर खेलने की जरूरत है, जिससे बल्लेबाजों को अपने शॉट्स खेलने का आत्मविश्वास मिले।’

धोनी ने आगे कहा ‘आप दब्बू जैसा क्रिकेट नहीं खेलना चाहेंगे। हम सभी अश्विन पर कुछ ज्यादा दबाव डाल रहे थे। वह पावरप्ले में लगभग दो ओवर डाल रहे थे। हमने बदलाव किया और पहले से बेहतर कर पाए। एक गेंदबाजी समूह के तौर पर हमने काफी अच्छा किया। एक बल्लेबाजी समूह के रूप में हम और बेहतर कर सकते हैं। यही वह चीज थी, जिसके बारे में हम बात करना चाह रहे थे।’

उन्होंने कहा, ‘अगर आप अच्छी शुरुआत करते हैं, तो आप पूरे इनिंग्स में अच्छा खेल सकते हैं। वह (शेख रसीद) हमारे साथ कुछ सालों से हैं। इस साल उसने नेट्स में स्पिनर और पेसर दोनों के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की है। यह तो शुरुआत है। उसके अंदर अच्छी शॉट्स खेलने की काबिलियत है।’

धोनी ने इस खिलाड़ी को बताया POTM का असली हकदार

जब धोनी को मैच के बाद POTM अवॉर्ड मिला तो वह थोड़े हैरान दिखे। उन्होंने कहा कि मुझे यह अवॉर्ड क्यों दे रहे हो? उन्होंने कहा, ‘अब भी मैं सोच रहा हूं, यह मुझे अवॉर्ड क्यों दे रहे हैं? नूर ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी।’ आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में नूर अहमद ने 4 ओवर के कोटे में मात्र 13 रन खर्च किए, हालांकि वह इस मैच में विकेट नहीं ले पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *