एक्टर रणवीर सिंह की अपकमिंग गैंगस्टर ड्रामा फिल्म ‘धुरंधर’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. सामने आए ट्रेलर में हर सीन में काफी धमाकेदार है. ट्रेलर में खूनखराबा, सस्पेंड और एक्शन की भरमार देखी जा सकती है. इस फिल्म में तमिल एक्ट्रेस सारा अर्जुन फिल्म में रणवीर की प्रेमिका की भूमिका निभा रही हैं.
‘धुरंधर’ का ट्रेलर रिलीज
बता दें कि फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है. लंबे बालों और दाढ़ी में रणवीर सिंह काफी खतरनाक लग रहे हैं. धुरंधर का ट्रेलर देखकर लग रहा है कि ये फिल्म कमज़ोर दिल वालों के लिए नहीं है. ट्रेलर में दर्शकों को हिंसा और खून-खराबे ही देखने को मिल रहा है.
फिल्म ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह और सारा अर्जुन के अलावा संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.
बता दें कि आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 5 दिसंबर को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. फिल्म ‘धुरंधर’ का लेखन निर्देशन और निर्माण आदित्य धर ने किया है और सह-निर्माता ज्योति देशपांडे और लोकेश धर हैं.