मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नवंबर से फिर से सामूहिक विवाह होने जा रहा है। इसमें तलाकशुदा और विधवा महिला भी आवेदन करके योजना का लाभ उठाते हुए दोबारा अपना घर बसा सकती हैं। नंवबर से मार्च तक हर महीने विवाह होगा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गांव और शहर में रहने वाले गरीब परिवार की लड़कियों की शादी होती है। इसमें अब तलाकशुदा महिलाओं को भी लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा जिनके पति की मृत्यु हो चुकी है वह भी यदि शादी करके दोबारा घर बसाना चाहती हैं तो उनको भी लाभ मिलेगा।
विधवा को पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र या तलाकशुदा को तलाकनामा का आदेश लगाना होगा। आवेदन के बाद पात्रता की जांच की जाएगी। जांच में पात्र मिलने पर योजना का लाभ दिया जाएगा।
शादी के बाद महिला को मिलेगा 35 हजार : सामूहिक विवाह में प्रति जोड़े के शादी पर खर्च के लिए उत्तर प्रदेश सरकार 51 हजार रूपये देती है। इसमें विवाह के बाद लड़की खाते में 35 हजार भेजा जाता है। दस हजार रुपये की सामग्री खरीदकर लड़की को उपहार के रूप में दिया जाता है। छह हजार रुपये प्रति जोड़ा के आयोजन पर खर्च किया जाता है। विवाह के बाद महिला के खाते में 35 हजार रुपये दिया जाएगा।
क्या बोले अधिकारी
महाराजगंज के जिला समाज कल्याण अधिकारी विपन यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नवंबर से हर माह सामूहिक विवाह शुरू होगा। इच्छुक लोग आवेदन कर लाभ उठा सकते हैं।
ये कर सकते हैं आवेदन
आवेदन महिला के नाम से ही होगा। महिला महराजगंज जिले की निवासी होनी चाहिए। ऑनलाइन आवेदन विभागीय पोर्टल सीएमएसवीवाईडाटयूपीएसडीसीडाटजीओवीडाटइन पर किया जाएगा।
2292 जोड़ों का होना है विवाह
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए शासन ने जिले में 2295 जोड़ों की शादी कराने का लक्ष्य दिया है। जनपद में 12 ब्लाक हैं। जिसमें सबसे कम ग्राम पंचायत वाले धानी में 80 जोड़ों की शादी कराने का लक्ष्य है। शेष 11 ब्लाकों में 170-170 जोड़ों का विवाह होना है। इसके अलावा नगर पंचायत निचलौ में 28, घुघली में 28,पनियरा में 28, परतावल में 28, चौक में 28,बृजमनगंज में 28, नगर पालिका परिषद महराजगंज में 51,नगर पालिका सिसवा में 44,नगर पालिका नौतनवा में 28,नगर पंचायत सोनौली में 28, नगर पंचायत फरेंदा में 28 जोड़ों का विवाह होगा। इसमें15 जुलाई को 96 जोड़ों का विवाह हो चुका है।