टीम इंडिया की जर्सी से Dream11 का नाम हटेगा, टोयोटा और फिनटेक स्टार्टअप की दावेदारी

एशिया कप 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर बड़ा बदलाव होने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI फिलहाल कुछ बड़ी कंपनियों से बातचीत कर रहा है। इनमें टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन और एक प्रमुख फिनटेक स्टार्टअप शामिल हैं। यह बदलाव इसलिए हो रहा है क्योंकि हाल ही में लागू हुए “ऑनलाइन गेमिंग (प्रमोशन और रेग्युलेशन) बिल 2025” के बाद BCCI ने Dream11 के साथ अपना करार खत्म कर दिया है।

बता दें कि बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इस पर बयान देते हुए कहा- “नए कानून के लागू होने के बाद BCCI और Dream11 ने आपसी सहमति से करार खत्म करने का फैसला लिया है। आगे बीसीसीआई यह सुनिश्चित करेगा कि वह किसी भी ऐसे संगठन से संबंध नहीं रखेगा जो इस कानून के दायरे में आता हो।”

Dream11 का करार समय से पहले समाप्त

BCCI और Dream11 के बीच साल 2023 में तीन साल के लिए 358 करोड़ रुपये का करार हुआ था। इसके तहत पुरुष, महिला और अंडर-19 टीम की जर्सी पर Dream11 का लोगो दिखाई देता था। यह डील 2026 तक चलनी थी, लेकिन नए कानून की वजह से इसे समय से पहले ही समाप्त कर दिया गया।

नया स्पॉन्सर कौन होगा?

Dream11 के बाहर होने के बाद अब टीम इंडिया के नए टाइटल स्पॉन्सर की तलाश शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन और एक बड़ा फिनटेक स्टार्टअप इस दौड़ में शामिल हैं। अगर BCCI और Toyota के बीच समझौता हो जाता है, तो एशिया कप 2025 में भारतीय टीम की जर्सी पर टोयोटा का नाम नजर आ सकता है।

इस साल होगा एशिया कप का 17वां संस्करण

एशिया कप 2025 टूर्नामेंट का 17वां संस्करण होगा। T20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए एशिया कप 2025 इस बार T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। पूरे टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो शहरों अबू धाबी और दुबई में होगा। इसकी मेजबानी अधिकारिक रूप से बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के पास है। हालांकि, भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच राजनीतिक तनाव के चलते यह टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जा रहा है। फिलहाल, किस मैच का आयोजन किस वेन्यू पर होगा, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

कुल 8 टीमें लेंगी हिस्सा, ग्रुप-ए में भारत-पाकिस्तान समेत 4 टीम

एशिया कप में इस बार टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), हांगकांग और ओमान का नाम शामिल है। भारतीय टीम को एशिया कप में ग्रुप-ए में पाकिस्तान, ओमान और UAE के साथ रखा गया है। वहीं ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, हांगकांग और अफगानिस्तान की टीमें हैं।

भारतीय टीम 10 सितंबर से शुरू करेगी अपने अभियान का आगाज

भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को दुबई में UAE से खेलेगी। फिर उसका अगला मैच 14 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान से है। भारतीय टीम अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान से खेलेगी। एशिया कप में दोनों ग्रुप से टॉप पर रहने वाली 2-2 टीमें सुपर-4 स्टेज में पहुंचेंगी। फिर सुपर-4 स्टेज की टॉप-2 टीमों के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।

 एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल

चरणदिनांकमुकाबला
ग्रुप स्टेज9 सितंबर (मंगलवार)अफगानिस्तान vs हांगकांग
 10 सितंबर (बुधवार)भारत vs UAE
 11 सितंबर (गुरुवार)बांग्लादेश vs हांगकांग
 12 सितंबर (शुक्रवार)पाकिस्तान vs ओमान
 13 सितंबर (शनिवार)बांग्लादेश vs श्रीलंका
 14 सितंबर (रविवार)भारत vs पाकिस्तान
 15 सितंबर (सोमवार)श्रीलंका vs हांगकांग
 16 सितंबर (मंगलवार)बांग्लादेश vs अफगानिस्तान
 17 सितंबर (बुधवार)पाकिस्तान vs UAE
 18 सितंबर (गुरुवार)श्रीलंका vs अफगानिस्तान
 19 सितंबर (शुक्रवार)भारत vs ओमान
सुपर 420 सितंबर (शनिवार)ग्रुप B क्वालीफायर 1 vs ग्रुप B क्वालीफायर 2
 21 सितंबर (रविवार)ग्रुप A क्वालीफायर 1 vs ग्रुप A क्वालीफायर 2
 23 सितंबर (मंगलवार)ग्रुप A क्वालीफायर 1 vs ग्रुप B क्वालीफायर 2
 24 सितंबर (बुधवार)ग्रुप B क्वालीफायर 1 vs ग्रुप A क्वालीफायर 2
 25 सितंबर (गुरुवार)ग्रुप A क्वालीफायर 2 vs ग्रुप B क्वालीफायर 2
 26 सितंबर (शुक्रवार)ग्रुप A क्वालीफायर 1 vs ग्रुप B क्वालीफायर 1
फाइनल28 सितंबर (रविवार)फाइनल मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *