रिकेश सरकार सहायक संपादक
पखांजूर। शराब के नशे में धुत स्कार्पियों वाहन चालक ने एक मोटर सायकल सवार को ठोक दिया जिसके बाद स्कार्पियो नाले में जा गिरी जिससे स्कार्पियो के चालक और उसमें बैठे एक युवक को गंभीर चोट आई। स्कार्पियों चालक द्वारा इस दुर्घटना के कुछ देर पहले ही और एक मोटर सायकल सवार को ठोका तेजी से भाग रहे थे। इस दौरान बिजली आफिस के सामने एक और मोटर सायकल सवार को ठोक दिया जिसके बाद स्कार्पियो वाहन स्वंम भी दुर्घटना ग्रस्त हो गई। दोनों ने इस कदर शराब पी रखी थी की दुर्घटना के बाद गाड़ी से उतर खड़े तक नहीं हो पा रहे थे। वहीं इस दुर्घटना में मोटर सायकल सबार को हल्की चोट आई। है। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम गुदम निवासी दो युवकों ने पहले पखांजूर स्थित शराब भटटी से शराब ले जम कर शराब पी जिसके बाद नशे में धुत हो अपने स्कार्पियो वाहन से गुदम जाने लगे इसी दौरान पखांजूर तहसील के सामने एक मोटर सायकल सबार को ठोकर मार दी। जिसके बाद स्कार्पियो चालक तेजी से वाहन को ले भागने लगा। इसी दौरान पखांजूर बिजली आफिस के ठीक सामने संदीप अधिकारी निवासी पी.व्ही. 48 को ठोकर मार दी जिससे मोटर सायकल सबार को थोड़ी चोट आई पर वाहन अनियंत्रीत हो सड़क से उतर कर तेजी से नाले में जा गिरा। जिससे चारपहिया वाहन में बैठे चालक तथा अन्य एक सवार को गंभीर चोट आई। दोनो इस कदर नशे में थे की दुर्घटना के बाद वाहन से निकल खड़े नहीं हो पा रहे थे। लोगों ने सभी घायलों को पखांजूर सिविल अस्पताल भेज दिया है। इस दुर्घटना के बाद लोगों ने पुलिस से शराब पी वाहन चलाने वालों पर कारवाही की मांग की है।