उत्तर बस्तर कांकेर . श्रीमान वरिष्ट पुलिस अधीक्षक कांकेर आई. के. ऐलिसेला (भा.पु.से.)के निर्देषन में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा (रा.पु.से.)के मार्गदर्षन में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर मोहसीन खान (रा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री करने की मुखबिर से सुचना मिलने पर चारामा पुलिस ने अलग अलग टीम बनाकर छापेमारी करते हुए राजकुमार जगबेडा निवासी चारामा अपने कब्जे में अवैध रूप से छुपा कर रखा है और बिक्री कर रहा मुखबिर के बताये स्थान सदर बाजार सब्जी मण्डी के पास पहुंच कर सूचना तस्दीक किया गया , उक्त आरोपी राजेश सोनकर घर के सामने एक प्लास्टिक बोरी सफेद रंग को छुपाकर रखा था जो पुलिस को देखकर लुक छिप करने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर हिरासत में लेकर उसकी तलाषी लेने पर उसके कब्जे से एक प्लास्टिक बोरी में 40 नग देशी प्लेन मदिरा शराब जिसमें हिन्दी में रोमियों देषी मदिरा मसाला लिखा हुआ शराब सीलबंद जुमला कुल 7.200 बल्क लीटर कुल किमती 4800 रू0 एवं बिकी्र किया गया रकम 410 रू को गवाहों के समक्ष बरामद कर जप्त किया गया , आरोपी के विरूद्व अपराध क्र 03/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया उक्त आरोपी अपराध धारा का घटित करना स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया । जहां माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी,प्र0आर0 पचकौड सोरी, आर0 विष्णु मण्डावी ,आर0 जितेन्द्र नाग का विशेष योगदान रहा
गिरफ्तार आरोपी:-
राजकुमार जगबेडा पिता स्व0 खम्मन लाल जगबेड़ा उम्र 35 साल निवासी वार्ड क्रमांक 07 चारामा थाना चारामा जिला कांकेर छ0ग0