अपने बयानों और काम करने की स्टाइल की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। अब मस्क एक वीडियो की वजह से सुर्खियों में हैं, जो उन्होंने अपने ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में एलन मस्क और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोनों माइकल जैक्सन की स्टाइल में डांस करते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल यह एक एआई जनरेटेड वीडियो है, जिसमें मस्क और ट्रंप दोनों ही सूट बूट पहने आइकॉनिक बी जीज के हिट सॉन्ग “स्टेइंग अलाइव” पर शानदार डांस मूव करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो पर मक्स के फैन्स भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
इस वीडियो को खुद मस्क ने पोस्ट किया है। वीडियो पर मस्क ने एक कैप्शन भी लिखा है “हेटर्स कहेंगे कि यह एआई है 🕺🕺”। आप भी देखें मस्क और ट्रंप का मजेदार डांसिंग वीडियो..
वीडियो पोस्ट होते ही सुर्खियों में आ गया। खबर लिखते समय तक इस वीडियो को 73.4 मिलियन यानी 7 करोड़ 43 लाख व्यूज मिल चुके थे। मस्क के फैन्स और फॉलोअर्स भी वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
सोफी नाम की एक एक्स यूजर ने पोस्ट पर कमेंट किया, “यह असली है। जब उन्होंने इसे फिल्माया तो मैं वहां मौजूद थी।” मस्क ने जवाब में मजाकिया अंदाज में कहा, “आपकी सिनेमैटोग्राफी 🤌 थी।”