नहीं रहे पूर्व सैनिक बालाजी राव कदम,पूर्व सैनिकों ने तिरंगा ओढ़ा कर दिए श्रद्धांजली।

गुरुर /26 अगस्त 2024

बालोद जिले के ब्लाक मुख्यालय गुरुर के निकटस्थ ग्राम कोचेरा निवासी 82 वर्षीय पूर्व सैनिक श्री बालाजी राव कदम नहीं रहें, वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहें थें कल दिनांक 24 अगस्त 2024 को दोपहर 12:00 बजे शिवनंदा नर्सिंग होम धमतरी में उन्होंने अंतिम सांस ली। विदित हो कि वे सन 1965 तथा 1971 की लड़ाई में देश के लिए लड़ाइयां लड़े थे। स्व. श्री कदम जी अपने पीछे दो पुत्र हिमाचल और यशवंत तथा दो पुत्रियां करुणा एवं जानेश्वरी व नाती पोतों सहित भरा-पुरा परिवार छोड़ गए। ज़िले के पूर्व सैनिकों में पूर्व सैनिक व आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष चोवेंद्र साहू, गौकरण साहू, भीम सिंह साहू, सोमेंद्र साहू , नेमीचंद निषाद , भगवती सोनभद्र, तुलेश्वर सिंह पाटिल सहित अनेक पूर्व सैनिकों ने तिरंगा ओढ़ा कर श्रद्धांजली दिये तथा समस्त ग्रामवासी सहित पुलिस स्टाफ उनके अंतिम यात्रा में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *