महाराष्ट्र को राज्य का 21वां मुख्यमंत्री मिल चुका है. 12 दिन से राज्य में सीएम को लेकर चल रही कशमकश अब खत्म हो चुकी है. इसके साथ ही देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार महाराष्ट्र की कमान सभांली है. मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित शपथग्रहण समारोह में एनडीए ने शक्ति प्रदर्शन किया. महाराष्ट्र में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम की अगुवाई में एनडीए के तमाम सहयोगी दल के नेता मंच पर एक साथ मौजूद रहे. शपथग्रहण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सीएम साय सहित 2 हजार से ज्यादा अतिथि शामिल होने पहुंचे.
शपथग्रहण समारोह में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, परिवहन मंत्री नितिन गड़करी कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योर्तिदित्य सिंधिया व बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री सहित केन्द्रीयमंत्री मौजूद रहे, इसके अलावा एनडीए के तमाम घटक दल के नेता नीतीश कुमार, आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू सहित अन्य नेता शामिल हुए.