बुखार का कहर, यूपी के दो शहरों में पांच की मौत, 100 से ज्यादा लोगों के बीमार होने से दहशत

मौसम बदलने के साथ ही बुखार के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं, यूपी में बुखार के कारण पीलीभीत और कौशांबी में कुल पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं से 100 से ज्यादा बीमार चल रहे हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या से दहशत का माहौल है। डॉक्टरों के मुताबिक ज्यादातर बीमारियां डेंगू के कारण हो रही हैं। आसपास साफ-सफाई न होने के कारण मच्छर तेजी पनप रहे हैं।

पहला मामला पीलीभीत का है। बरखेड़ा विकास खंड के जार कल्लियां गांव में दो बच्चों की बुखार से मौत हो गई। इसे पूर्व एक बच्चे की मौत रविवार को हो गई। एक ही गांव में तीन बच्चों की मौत से हड़कंप मच गया। सीएमओ के निर्देश पर मलेरिया अधिकारी डा.पंकज ने टीम के साथ पहुंच कर 71 लोगों की जांच की।

जारकल्लिया में शुक्रवार को भगवान दास के पांच वर्षीय पुत्र अनिल को बुखार आया था। उसे शहर के एक निजी अस्पताल ले गए थे। इस पर बच्चें को भर्ती करने की सलाह चिकित्सकों ने दी। पर वह लोग अपने बेटे को लेकर वापस आ गए और पौटा में एक झोलाछाप से दवा ली। पर 27 अक्टूबर को उसकी मौत की सुबह उनके पुत्र की मौत हो गई। परिवार के मंशाराम ने बताया कि उनकी पुत्री चार वर्षीय पुत्री सोनम को 26 अक्टूबर को बुखार आया तो उसे जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। सोमवार को लखनऊ लेकर जाने के दौरान सुबह छह बजे मौत हो गई। तीसरे मामले में रेवती प्रसाद की पुत्री पांच वर्षीय सोमाया को 25 अक्तूबर को बुखार आया। देर रात अचानक तबीयत ज्यादा खराब हुई। रात करीब 12 बजे उसकी मौत हो गई। सीएमओ डॉ. आलोक कुमार ने बताया कि डीएमओ समेत टीम को भेज कर जांच कराई है। पूरी रिपोर्ट जानकारी करने के बाद देंगे।

कौशांबी जिले के विकासखंड कड़ा के सौरई बुजुर्ग गांव में बीते एक पखवाड़े से डेंगू और मौसमी बुखार के प्रकोप से दो व्यक्तियों मौत हो चुकी है जबकि 80 से अधिक लोग बीमार हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग डेंगू से किसी भी व्यक्ति की मौत होने से इंकार कर रहा है। सूत्रों के अनुसार डेंगू का प्रकोप गांव कि दलित बस्ती में है। क्षेत्रीय लोगों की शिकायत है कि यहां नालियों में गंदा पानी भरा रहता है। सफाईकर्मियों द्वारा नियमित साफ सफाई नहीं की जाती है जिसके चलते मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से बीमारी पसर रही है।

गांव में बीमारी के चलते भोंदी पाल (75) व शारदा प्रसाद की मृत्यु हुई है। शारदा के घर में मनीषा (18) मोनी पूजा (30) बीमार है। मुख्य चिकत्सिाधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि गांव में 80 से अधिक लोग बीमार हैं , वहीं दो लोगों की मौत हुई है लेकिन उनकी मौत की वजह दूसरी है। गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप कर रही है। 200 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करके ब्लड सैंपल लिया गया है।

जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी का कहना है कि सौरई बजुर्ग में डेंगू के प्रकोप से लोगों के बीमार होने की सूचना मिली है। छह मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप लगा कर का इलाज कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *