राजस्थान की राजधानी जयपुर के कानोता बांध में पिकनिक मनाने गये पांच युवकों की डूबने से मौत हो गई।
जयपुर के शास्त्रीनगर और झोटवाड़ा के रहने वाले छह युवक रविवार को कानोता बांध पर घूमने गए थे। तभी नहाते समय एक साथी डूब गया। जिसे बचाने के प्रयास में पांच साथी पानी में कूद गए। हालांकि इनमें से एक राज बृजवासी जैसे-तैसे सुरक्षित बाहर निकल आया।
मृतकों की पहचान हर्ष नागौरा, विनय मीना, विवेक माहोर, अजय माहोर और हरकेश मीना के रूप हुई है।
घटना की सूचना पर पुलिस एवं प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान चलाया और देर रात पांचों युवको के शव बाहर निकाले गये।