उत्तर बस्तर कांकेर, 16 मई 2025/ सुशासन शिविर के माध्यम से ग्राम पंचायत रानीडोंगरी निवासी कोटवार श्री दशरथ लाल मंडावी की जिंदगी में नई रोशनी आई है। आज चारामा विकासखण्ड के ग्राम हाराडुला में आयोजित समाधान शिविर में उन्हें श्रवण यंत्र प्रदान किया गया, जिससे अब उन्हें सुनने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
श्री मंडावी ने बताया कि उन्होंने सुशासन तिहार के दौरान ग्राम पंचायत रानीडोंगरी में आवेदन प्रस्तुत किया था। लंबे समय से सुनने में तकलीफ के कारण उन्हें कार्यस्थल और दैनिक जीवन में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। श्रवण यंत्र मिलने के बाद अब वे संवाद स्थापित करने में सक्षम होंगे और अपने कर्तव्यों को बेहतर ढंग से कर पाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार प्रकट किया है, जिनकी सुशासन नीति के तहत यह सहायता संभव हो पाई। शासन की योजनाएं सही तरीके से ग्रामीण अंचलों तक पहुंच रही हैं और वहां के निवासियों को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है।