शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पी व्ही २१ दुर्गापुर, परिक्षेत्र कापसी वनमण्डल पश्चिम भानुप्रतापपुर में दिनांक ११/०७/२०२४ को वन महोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री विक्रम देव उसेन्डी जी थे। अध्यक्षता माननीया श्रीमती मोनिका साहा अध्यक्षा नगर पंचायत पखान्जुर थीं। विशेष अतिथि श्री श्यामल मंडल मंडल अध्यक्ष पखान्जुर थे। कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण, समस्त ग्रामवासी पी. व्ही.२१,वनमण्डलाधिकारी श्री एच.सी.पाहरे, भा.व.से., उप मनण्डलाधिकारी पूर्व कापसी श्री एच.एस.उईके, वन परिक्षेत्र अधिकारी देवदत्त तारम, समस्त अधिकारी कर्मचारी शिक्षक शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों, मिडिया कर्मियों का विशेष योगदान रहा। श्री कृष्ण पाल राणा शिक्षक के द्वारा सफल मंच संचालन किया गया। मुख्य अतिथि ने सभी से अपील किया वर्षा ऋतु में एक पौधा अवश्य रोपण कर खुद देखभाल कर उसको वृक्ष बनाए। सार्वजनिक स्थानों, चौपाल या उपयुक्त स्थानों में शीतल छायादार वृक्ष लगाना चाहिए। वनों को अवैध कटाई से रोकथाम करें। ताकि आने वाले पीढ़ी को हम खुशहाल पर्यावरण दें सकें।