छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों पर सरकार का फैसला: PPF और सुकन्या समृद्धि समेत अन्य योजनाओं की दरें अपरिवर्तित

Small Savings Scheme: छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दरों पर सरकार का फैसला आ गया है। वित्त मंत्रालय ने 30 सितंबर 2025 को पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं (जैसे पब्लिक प्रोविडेंट फंड – PPF, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट – NSC आदि) की ब्याज दरों की समीक्षा की, लेकिन इनमें कोई बदलाव नहीं किया। यानी अक्टूबर से दिसंबर 2025 तिमाही के लिए भी वही पुरानी दरें लागू रहेंगी। बता दें कि यह फैसला खास महत्व रखता है क्योंकि सरकार ने अब तक सुकन्या समृद्धि खाता (SSA) और सीनियर सिटिजन्स सेविंग्स स्कीम (SCSS) जैसी योजनाओं की ब्याज दरों को घटाने से परहेज किया है, जबकि इसी साल अब तक रेपो रेट में तीन बार कटौती की जा चुकी है।

वित्त मंत्रालय ने क्या कहा

वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही (एक अक्टूबर, 2025 से 31 दिसंबर, 2025) के लिए विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (एक जुलाई, 2025 से 30 सितंबर, 2025) के लिए अधिसूचित दरों पर बनी रहेंगी।’’ अधिसूचना के अनुसार, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा पर 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी, जबकि तीन साल की सावधि जमा पर ब्याज चालू तिमाही में मौजूदा 7.1 प्रतिशत पर बरकरार रहेगा। नौकरीपेशा में लोकप्रिय लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) और डाकघर बचत जमा योजनाओं की ब्याज दरें भी क्रमशः 7.1 प्रतिशत और चार प्रतिशत पर बरकरार हैं। किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 7.5 प्रतिशत होगी और निवेश 115 महीनों में परिपक्व होगा। राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) पर ब्याज दर अक्टूबर-दिसंबर 2025 की अवधि के लिए 7.7 प्रतिशत पर बनी रहेगी। जुलाई-सितंबर तिमाही की तरह, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान भी मासिक आय योजना में निवेश पर 7.4 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। इसके साथ ही, मुख्य रूप से डाकघरों और बैंकों द्वारा संचालित लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को लगातार सातवीं तिमाही में अपरिवर्तित रखा गया है। सरकार ने पिछली बार 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए कुछ योजनाओं के ब्याज में बदलाव किए थे। सरकार हर तिमाही लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों की अधिसूचना जारी करती है।

वर्तमान ब्याज दरें

  • सेविंग्स डिपॉजिट: 4%
  • 1 साल की टाइम डिपॉजिट: 6.9%
  • 2 साल की टाइम डिपॉजिट: 7%
  • 3 साल की टाइम डिपॉजिट: 7.1%
  • 5 साल की टाइम डिपॉजिट: 7.5%
  • 5 साल की रिकरिंग डिपॉजिट: 6.7%
  • सीनियर सिटिजन्स सेविंग्स स्कीम (SCSS): 8.2%
  • मंथली इनकम स्कीम (MIS): 7.4%
  • नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC): 7.7%
  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF): 7.1%
  • किसान विकास पत्र (KVP) – 115 महीने: 7.5%
  • सुकन्या समृद्धि खाता (SSA): 8.2%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *