‘गोविंदा ने मांगी माफी’, पंडित को लेकर पत्नी सुनीता आहूजा के बयान पर एक्टर की सफाई

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Govinda) एक बार फिर अपने निजी जीवन से जुड़े विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ दिन पहले उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने एक पॉडकास्ट में गोविंदा के अंधविश्वास और पंडितों पर अत्यधिक खर्च को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी हलचल मच गई थी।

इस विवाद के बीच, गोविंदा ने खुद सामने आकर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने अपनी पत्नी सुनीता के बयान पर माफी माँगी है और उसका खंडन भी किया है।

वीडियो में गोविंदा ने अपने घर के पंडित का बचाव करते हुए कहा, “नमस्कार प्रणाम, मैं गोविंदा हूँ और मैं आप सभी लोगों से कहना चाहता हूँ कि मेरे घर परिवार के पंडित, आदरणीय मुकेश शुक्ला जी, बहुत ही योग्य, गुणी और प्रमाणिक हैं। हमारा घर परिवार सदैव आपसे जुड़ा रहा है।”

गोविंदा ने अपनी पत्नी के बयान पर खेद व्यक्त करते हुए कहा, “हमारी धर्मपत्नी ने आपके विषय में जो अपशब्द कहे, मैं उसके लिए क्षमा चाहता हूँ और खंडन भी करूँगा, क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि पंडित जी बहुत ही सरल और निष्पक्ष हैं।”

यह पूरा विवाद सुनीता आहूजा के पॉडकास्ट बयान से शुरू हुआ था, जहाँ उन्होंने कहा था कि गोविंदा ज्योतिषियों और पंडितों पर बहुत अधिक पैसा खर्च करते हैं, कभी-कभी तो पूजा के लिए वे 2 लाख रुपए तक भी दे देते हैं। सुनीता ने गोविंदा की टीम और दोस्तों पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि उनके दोस्त और उनकी टीम में कुछ लोग बेवकूफ हैं और उनकी सलाह बेकार है। सुनीता ने आरोप लगाया था कि ये लोग गोविंदा को गलत सलाह देते हैं और अक्सर उनकी (सुनीता की) बातों को नजरअंदाज कर देते हैं।

सुनीता आहूजा ने पॉडकास्ट में यह भी बताया था कि उनका खुद का सपना बुजुर्गो और जानवरो के लिए आश्रम बनाने का है, जिसे वह अपने पैसो से पूरा करना चाहती हैं। उन्हे लगता है कि गोविंदा ऐसे कामो में पैसे खर्च नहीं करेंगे, क्योंकि उनके पैसे अक्सर उनकी टीम और दोस्तों के लिए जाते हैं। सुनीता के इस बयान ने मीडिया और फैंस के बीच अलग-अलग प्रतिक्रियाएँ पैदा कर दी थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *