यूपी के अलीगढ़ से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के रहने वाले एक शख्स को गुजरात जीआरपी ने ट्रेन में चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया. उसे तफ्तीश के दौरान जब यूपी लाया गया, तो पूछताछ में उसकी पहचान ही फर्जी मिली. शहबाज नाम का शख्स हर्षित चौधरी बनकर रह रहा था. वह खुद को मेजर बताता था. आरोप है कि उसने हिंदू लड़की से धोखे से शादी कर ली. अब उसकी पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहबाज अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन इलाके के मौलाना आजाद नगर का रहने वाला है. उसने इलाके की बैंक में फर्जी दस्तावेज देकर अकाउंट खुलवाया था. मैट्रीमोनियल वेबसाइट के जरिए झारखंड की रहने वाली एक लड़की से शादी रचाई. खुद का नाम हर्षित चौधरी बताया और फर्जी दस्तावेज भी बनवा लिये. फिर अलीगढ़ के एक मंदिर में 5 मार्च 2023 को हिंदू रीति रिवाज से शादी रचाई. आरोप है कि शहबाज ने खुद को मेजर बताया और बन्नादेवी थाना इलाके के लोहिया नगर में किराए के मकान में लड़की को रखा.
पीड़ित लड़की ने FIR में बताया है कि उसे शहबाज के धोखे की जानकारी उस वक्त हुई जब गुजरात पुलिस ट्रेन में चोरी के आरोप में पकड़ कर अलीगढ़ तफ्तीश के लिए लेकर पहुंची. पीड़िता के मुताबिक गुजरात पुलिस ने बताया कि शहबाज पहले से शादीशुदा है. पता चला कि आरोपी ने अलीगढ़, दिल्ली समेत कई जगहों पर दर्जनों लड़कियों के साथ धोखा किया है.
सच्चाई सामने आने के बाद पीड़ित लड़की ने बन्नादेवी थाना पहुंचकर शहबाज के खिलाफ धोखे से शादी रचाने, जबरन गैर मर्जी के अप्राकृतिक संबंध बनाने, रेप, जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव और जान से मारने की धमकी के मामले में शिकायत दर्ज कराई है. एसपी सिटी मृगांक शेखर ने मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए मुकदमे की पुष्टि की है.