Hanuman Janmotsav 2025: हिंदू धर्म में हनुमान जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल चैत्र माह के पूर्णिमा तिथि को हनुमान जी का जन्म दिवस मनाते हैं। इस साल हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल 2025, शनिवार को है। हनुमान जी को पवनसुत, पवन कुमार, महावीर, बजरंगबली, संकट मोचन व मारुति आदि नामों से जाना जाता है। मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की विधिवत पूजा करने से रोग, कष्ट व भय दूर होते हैं और संकटों से रक्षा होती है। जानें हनुमान जयंती पर हनुमान जी की पूजा का समय, विधि, भोग, मंत्र व अन्य जानकारी-
हनुमान जन्मोत्सव पर बन रहे ये पूजन मुहूर्त-
ब्रह्म मुहूर्त- 04:29 ए एम से 05:14 ए एम
प्रातः सन्ध्या-04:51 ए एम से 05:59 ए एम
अभिजित मुहूर्त- 11:56 ए एम से 12:48 पी एम
विजय मुहूर्त- 02:30 पी एम से 03:21 पी एम
गोधूलि मुहूर्त- 06:44 पी एम से 07:06 पी एम
सायाह्न सन्ध्या- 06:45 पी एम से 07:52 पी एम
अमृत काल- 11:23 ए एम से 01:11 पी एम
पूर्णिमा तिथि कब से कब तक: पूर्णिमा तिथि 12 अप्रैल 2025 सुबह 03 बजकर 21 मिनट पर प्रारंभ होगी और 13 अप्रैल 2025 को सुबह 05 बजकर 51 मिनट पर समाप्त होगी।
हनुमान जी की पूजा के शुभ चौघड़िया मुहूर्त-
शुभ – उत्तम: 07:35 ए एम से 09:10 ए एम
लाभ – उन्नति: 01:58 पी एम से 03:34 पी एम
अमृत – सर्वोत्तम: 03:34 पी एम से 05:09 पी एम
हनुमान जन्मोत्सव पूजा सामग्री लिस्ट- एक लकड़ी की चौकी, चौकी पर बिछाने के लिए लाल कपड़ा, हनुमान जी के लिए लाल लंगोट, पीला सिंदूर, कलश, जल, चोला, जनेऊ, चमेली का तेल, गंगाजल, अक्षत, चंदन, गुलाब के फूल, माला, भुने चने, गुड़, नारियल, केला, चूरमा, धूप, दीपक, घी, अगरबत्ती, थाली, पान का बीड़ा आदि।
हनुमान जन्मोत्सव पूजा विधि– हनुमान जी का पूजन करते समय ऊन के आसन पर या संभव हो तो लाल रंग के आसन पर उत्तर पूर्व दिशा या उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठें। सर्वप्रथम भगवान श्रीगणेश की पूजा करें। उसके बाद हनुमान जी की पूजा करें। हनुमान जी की पंचामृत व जल से स्नान कराएं। उन्हें वस्त्र अर्पित करें। वस्त्रों के बाद आभूषण पहनाएं। अब तिलक करें। अब धूप व दीप अर्पित करें। फूल अर्पित करें। घी का दीपक जलाएं। इसके बाद हनुमान जी को भोग लगाएं और हनुमान जी की आरती उतारें। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
हनुमान जी का प्रिय भोग- हनुमान जी को बूंदी के लड्डू प्रिय हैं। इसके अलावा आप गुड़-चना, जलेबी, पान का बीड़ा, खीर, फल व इमरती का भोग लगा सकते हैं।
हनुमान जन्मोत्सव पर करें इन मंत्रों का जाप-
ॐ ऐं ह्रीं हनुमते श्री रामदूताय नमः
ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमितविक्रमाय
ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय रामसेवकाय
हनुमान जन्मोत्सव व्रत पारण मुहूर्त- हनुमान जन्मोत्सव के दिन व्रत करने वाले भक्त पारण 13 अप्रैल 2025 को करेंगे। व्रत पारण सुबह 05 बजकर 58 मिनट के बाद किया जा सकेगा।
यहां पढ़ें हनुमान चालीसा-
दोहा
श्रीगुरु चरन सरोज रज, निजमन मुकुरु सुधारि। बरनउं रघुबर बिमल जसु, जो दायक फल चारि।।
बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन-कुमार। बल बुधि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार।।
चौपाई
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर।
जय कपीस तिहुं लोक उजागर।।
अंजनि-पुत्र पवनसुत नामा।।
कुमति निवार सुमति के संगी।।
कानन कुण्डल कुँचित केसा।।
बिद्यावान गुनी अति चातुर।
प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया।
सूक्ष्म रूप धरि सियहिं दिखावा।
रामचन्द्र के काज संवारे।।
श्री रघुबीर हरषि उर लाये।।
रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई।
तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई।।
सहस बदन तुम्हरो जस गावैं।
अस कहि श्रीपति कण्ठ लगावैं।।
सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा।
कबि कोबिद कहि सके कहां ते।।
तुम उपकार सुग्रीवहिं कीन्हा।
राम मिलाय राज पद दीन्हा।।
तुम्हरो मंत्र बिभीषन माना।
लील्यो ताहि मधुर फल जानू।।
प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माहीं।
जलधि लांघि गये अचरज नाहीं।।
सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।।
होत न आज्ञा बिनु पैसारे।।
सब सुख लहै तुम्हारी सरना।
तुम रच्छक काहू को डर ना।।
तीनों लोक हांक तें कांपै।।
मन क्रम बचन ध्यान जो लावै।।
तिन के काज सकल तुम साजा।।
चारों जुग परताप तुम्हारा।
असुर निकन्दन राम दुलारे।।
अष्टसिद्धि नौ निधि के दाता।
कृपा करहु गुरुदेव की नाईं।।
छूटहि बन्दि महा सुख होई।।
जो यह पढ़ै हनुमान चालीसा।
दोहा
पवनतनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप।
राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप।।
जय श्रीराम, जय हनुमान, जय हनुमान।