गोंडा में फूड पॉइजनिंग से दो दर्जन लोगों की तबीयत बिगड़ी, मोहित के परिवार से मिले CM योगी

गोंडा केबेलसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत तिवारी पुरवा जबरनगर गांव में सोमवार को फूड पॉइजनिंग से दो दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि गांव में दलित बिरादरी के गांव के निरंजन पासवान के यहां रविवार शाम बर्थडे पार्टी थी। इसमें भोजन करने से दो दर्जन से ज्यादा लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई। प्राथमिक उपचार के बाद 21 लोगों को बेलसर तथा पांच लोगों को एंबुलेंस तरबगंज भिजवाया। सीएससी बेलसर में सभी मरीजों का उपचार डॉक्टर सौरभ तिवारी चीफ फार्मासिस्ट बीके सिंह कर रहे हैं। फिलहाल सबकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने लखनऊ के चिनहट में पुलिस कस्‍टडी में मारे गए व्यापारी मोहित पांडेय के परिवार से मुलाकात की। सीएम ने उन्हें 10 लाख रुपये की मदद तत्‍काल देने का ऐलान किया। इसके साथ ही, सरकारी आवास, बच्चों की निःशुल्क शिक्षा और शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने का निर्देश भी दिया। पुलिस हिरासत में मोहित पांडेय की मौत के बाद विधायक योगेश शुक्ला और पार्षद शैलेंद्र वर्मा ने उसके परिजनों को सोमवार को मुख्यमंत्री से मिलवाया। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारीजनों को आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। किसी भी सूरत में दोषी बख्शे नहीं जाएंगे।

उधर, दिवाली और छठ पूजा पर यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने कोटा से कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है। इस गाड़ी में 17 वातानुकूलित ट्री टियर कोच तथा 02 जनरेटर कार सहित कुल 19 कोच होंगे। इससे कोटा से उत्तरप्रदेश एवं बिहार जाने वाले यात्रियों को भीड़ से राहत मिलेगा। सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 09803 व 09804 कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य स्पेशल दिनांक 27 अक्टूबर से 10 नवबर, 2024 रविवार एवं गुरुवार को कोटा से और 28 अक्टूबर से 11 नवबर,2024 सोमवार एवं शुक्रवार दानापुर से 05-05 ट्रिप चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *