केमिकल फैक्ट्री में वेल्डिंग के दौरान जबरदस्त धमाका, तीन मजदूरों की मौत, कई घायल

महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक केमिकल फैक्ट्री में धमाका होने के बाद तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि गुरुवार को कारखाने में वेल्डिंग कार्य के दौरान मेथनॉल टैंक में विस्फोट होने से तीन श्रमिकों की जान चली गई.

रायगढ़ के एसपी सोमनाथ घरगे ने कहा कि यह घटना मुंबई से लगभग 110 किलोमीटर दूर रोहा शहर के धतव एमआईडीसी में साधना नाइट्रो केम लिमिटेड में सुबह 11.15 बजे हुई. उन्होंने कहा, ‘विस्फोट केमिकल फैक्ट्री के भंडारण टैंक में हुआ.’

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि फैक्ट्री में धमाका होने से उत्तर प्रदेश से काम करने आए तीन कामगारों की मौत हो गई. जिस समय मजदूर वेल्डिंग का काम कर रहे थे, तभी चिंगारी के कारण अत्यधिक ज्वलनशील मेथनॉल युक्त भंडारण टैंक में विस्फोट हो गया.

अधिकारी ने बताया कि विस्फोट में बासुकी यादव (45), दिनेश कुमार खरबन (60) और संजीव कुमार (20) की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि घटनास्थल के पास मौजूद तीन और कर्मचारी झुलस गए है.

घायलों को नवी मुंबई के ऐरोली में नेशनल बर्न्स सेंटर में भर्ती कराया गया है. इससे पहले रोहा के सरकारी अस्पताल में उनका प्राथमिक इलाज किया गया था. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद अग्निशमन दल और स्थानीय पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और विस्फोट के बाद लगी आग पर आधे घंटे के भीतर काबू पा लिया. अधिकारी ने बताया कि तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फैक्ट्री में राहत बचाव कार्य जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *