रायपुर। रायपुर नगर निगम के परिसीमन में सबसे बड़ा विवाद पं. इस वार्ड परिसीमन को अंतिम रूप से रखा गया है। दावा आपत्ति में सबसे अधिक लोगों ने इसी वार्ड को लेकर विरोध जताया.
शेष 69 वार्डों की आबादी बदल गयी है. जबकि ज्यादातर सीमाएं इधर से उधर हो गई हैं. कुछ वार्डों की सीमा स्पष्ट नहीं थी, जिसे अंतिम विज्ञप्ति में स्पष्ट भी कर दिया गया है। इसके अलावा 2011 में 10.48 लाख की जनसंख्या के आधार पर हुए परिसीमन में वार्ड की जनसंख्या प्रोफाइल 12 हजार से 16 हजार तय की गई है। मुकदमेबाजी के दौरान रविशंकर के नाम बदलने की खबर प्रकाशित हुई थी. शुक्ला वार्ड एवं प्रतिमा की स्थापना जिसके बाद वार्ड का नाम नहीं बदला गया है। हालांकि, परिसीमन में वार्डों की संख्या 35 से घटाकर 34 कर दी गई है. परिसीमन में कुल 22 वार्ड संख्या में बदलाव किया गया है.
इसके अलावा करीब 53 हजार मतदाताओं के वार्ड भी बदल गये हैं. आपको बता दें कि परिसीमन से शहर के करीब चार लाख मतदाता प्रभावित होंगे. अब इन मतदाताओं को निगम चुनाव से पहले अपनी मतदाता सूची और आधार कार्ड अपडेट कराना होगा। परिसीमन को लेकर हाल ही में मेयर समेत 30 पार्षदों ने हाईकोर्ट में याचिका भी लगाई है.
चार वार्डों के मतदाता इधर से उधर हो गये- इस परिसीमन का शहरवासियों के साथ-साथ पार्षदों पर भी बड़ा असर पड़ेगा. क्योंकि चार वार्डों के मतदाताओं को दूसरे स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है. जिसके कारण उस वार्ड के पार्षदों को नये सिरे से अपनी जमीन तलाशनी पड़ रही है. कई नेताओं के वोटरों के पलायन से उनके लिए राजनीतिक संकट बढ़ गया है, जिसका तब से विरोध हो रहा है, लेकिन अब परिसीमन की अंतिम घोषणा भी हो गई है. अब देखना यह है कि निगम के पार्षदों को हाईकोर्ट से राहत मिलती है या नहीं. वहीं जनता को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. क्योंकि अब फिर से राशन कार्ड समेत अन्य दस्तावेजों में पता बदलना होगा।
2029 से पहले दोबारा परिसीमन होगा- 2019 में निगम चुनाव से पहले कांग्रेस सरकार ने सभी 70 वार्डों का परिसीमन किया था. 2021 में जनगणना नहीं होने के कारण तब भी 2011 की जनसंख्या को आधार मानकर सीमांकन किया गया था. वार्ड क्षेत्र और आबादी में असमानता का हवाला देते हुए 2024 में दोबारा परिसीमन किया गया है. वहीं, केंद्र सरकार पहले ही 2025 में जनगणना कराने का आदेश जारी कर चुकी है. जनगणना के मामले में, 2029 के चुनावों से पहले शहर का सीमांकन किया जाएगा और उस समय लोगों को अपने पते, राशन कार्ड और अन्य दस्तावेज़ बदलने होंगे।