समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की

बालोद . कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान श्री चन्द्रवाल ने नगरीय निकाय आम निर्वाचन के अंतर्गत मंगलवार 11 फरवरी को बालोद जिले के 08 नगरीय निकायों में निर्विघ्न, शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने हेतु मतदान कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बिना किसी अवरोध के शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न होना हम सभी के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस दौरान उन्होंने मतदान कार्य में लगे जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यों की भूरी-भूरी सराहना भी की। बैठक में अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक एवं राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में श्री चन्द्रवाल ने नगरीय निकाय आम निर्वाचन के अंतर्गत 15 फरवरी को होने वाले मतगणना के तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने 11 फरवरी को संपन्न मतदान की भाँति मतगणना कार्य को भी बिना किसी अवरोध के शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तैयारियों की भी समीक्षा की। इसके अंतर्गत उन्होंने मतदान केन्द्रों में जरूरी व्यवस्थाओं के अलावा सुरक्षा बलों की तैनातगी आदि के संबंध में भी जानकारी ली। इसके लिए उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अलावा सभी रिटर्निंग अधिकारियों को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश भी दिए। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी से 01 मार्च से प्रारंभ हो रहे कक्षा 12वीं एवं 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन की तैयारियों के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होेंने प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी को जिले में बोर्ड परीक्षाओं के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। श्री चन्द्रवाल ने अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक से जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के जिला कार्यालय के निर्माण हेतु भू-खंड आबंटन के कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बालोद को प्रकरण की जाँच कर भू-खंड आबंटन की कार्यवाही शीघ्र सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने अंतर विभागीय प्रकरणों की भी समीक्षा की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *