वायरल वीडियो में सरकारी स्कूल की किताबें बेचती दिखी शिक्षिका, विभाग ने की कार्रवाई

रायपुर : राजधानी से लगे धरसींवा ब्लॉक के साकरा स्थित उद्योग नगर स्कूल में बच्चों को मिलने वाली मुफ्त किताबें कबाड़ में बेचने के प्रयास का मामला सामने आया है। इस मामले में संकुल समन्वयक और सहायक शिक्षिका पूर्णिमा वर्मा को निलंबित कर दिया गया है।

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें पूर्णिमा वर्मा दो कबाड़ियों को स्कूल बुलाकर किताबें बेचते हुए दिखाई दीं। वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीणों की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी विजय खंडेलवाल ने तत्काल जांच के आदेश दिए थे।

जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि सरकारी स्कूली बच्चों को वितरित की जाने वाली किताबों को स्कूल परिसर में कबाड़ियों को बेचने की कोशिश की गई थी। जांच टीम में एम. मिंज (सहायक संचालक), के.एस. पटले (डीएमसी), इंदिरा गांधी (सहायक परियोजना समन्वयक), रागनी अवस्थी (एपीसी) और अंजुम रहमान (व्याख्याता) शामिल थे।

जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि पूर्णिमा वर्मा ने सोमवार को कबाड़ियों को बुलाकर किताबें बेचने की कोशिश की थी, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया और वीडियो बना लिया। वायरल वीडियो के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। फिलहाल शिक्षा विभाग ने पूर्णिमा वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *