हांगझोऊ . भारत की महिला युगल जोड़ी त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद शुक्रवार को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल 2024 के अंतिम ग्रुप ए मैच में नामी मात्सुयामा और चिहारू शिदा की जापानी जोड़ी से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।
चीन के हांगझोऊ में चल रहे बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल में आज बैडमिंटन रैंकिंग में 13वें स्थान पर मौजूद त्रिशा जॉली-गायत्री गोपीचंद को 49 मिनट तक चले मुकाबले में पेरिस ओलंपिक 2024 कांस्य पदक विजेता जापान की नामी मात्सुयामा और चिहारू शिदा की जोड़ी ने सीधे गेम में 17-21,13-21 से हराया।