दिल्ली। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो अब अपने अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को तेज़ी से विस्तार देने की दिशा में काम कर रही है। एयरलाइन के सीईओ पीटर एल्बर्स ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कंपनी ने पहले 70 विमानों के विकल्प पर विचार किया था, लेकिन अब उसने इसके स्थान पर 30 विमानों का ऑर्डर देना तय किया है।
एल्बर्स के मुताबिक, एयरलाइन ने विभिन्न कंपनियों को कुल 900 से अधिक विमानों का ऑर्डर दिया है, जिनकी डिलीवरी अगले साल से शुरू हो जाएगी। यह फैसला कंपनी की लंबी अवधि की योजना और अंतरराष्ट्रीय विस्तार रणनीति का हिस्सा है।
शेयर बाज़ार में इंडिगो का प्रदर्शन
इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (इंडिगो) के शेयर ने बीते शुक्रवार को मामूली बढ़त दर्ज की। एनएसई पर यह शेयर 0.06% या 3 रुपये की बढ़त के साथ 5,325 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 5,665 रुपये और न्यूनतम स्तर 3,780 रुपये है। फिलहाल कंपनी का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 2,05,778.96 करोड़ रुपये है।