उत्तर बस्तर कांकेर, 16 मई 2025/ प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित सुशासन तिहार के तीसरे चरण में समाधान शिविरों का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है, जहां ग्रामीण अपनी समस्याओं एवं मांगों से संबंधित आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी जा रही है। इसी तारतम्य में आज चारामा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत हाराडुला में समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्लस्टर के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
समाधान शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया। उक्त क्लस्टर में सुशासन तिहार के तहत विभिन्न मांग एवं शिकायत को लेकर प्राप्त 3190 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें 3166 मांग और 24 शिकायत शामिल हैं, जिसमें 3163 आवेदनों का मौके पर निराकृत किया गया। श्रम विभाग द्वारा 04 ग्रामीणों को श्रम कार्ड वितरित किए गए। मनरेगा के तहत 13 ग्रामीणों को जॉब कार्ड प्रदान किए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 02 महिलाओं की गोद भराई रस्म एवं 04 बच्चों का अन्नप्राशन जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 05 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों की चाबियां सौंपी गईं। समाज कल्याण विभाग द्वारा 03 बुजुर्गों को छड़ी तथा 02 ग्रामीणों को श्रवण यंत्र प्रदान किए गए। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 12 हितग्राहियों को शौचालय निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई। शिविर के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराकर ग्रामीणों को सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कांकेर श्रीमती तेजेश्वरी सिन्हा, जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती जागेश्वरी भास्कर, जनपद पंचायत सदस्य चारामा श्रीमती रेणुका सिन्हा सहित हाराडुला, गितपहर, हल्बा, जेपरा, तुएगहन, भिरौद सरपंच सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।