जनकल्याणी वेलफेयरअध्यक्ष माही सोनी व उनके टीम के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग से बात कर नवीन कानून के बारे मे जागरूकता फैलाने के लिए पुलिस टीम की सहायता मांगी व पुलिस टीम के साथ थाना बोधघाट क्षेत्र के जवाहर नगर, मेटगुड़ा, व नयामुंडा, रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड में पुलिस द्वारा चलित थाना लगा कर लोगों को नवीन कानूनों के संबंध में जानकारी दी गई , भारत में एक जुलाई से लागु हुए नये कानून भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के प्रावधानों की जानकारी देने के संबंध में नये कानूनों के बारे मे बस्तर डीएसपी गीतिका साहु बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर व उनकी टीम मौजूद थे डीएसपी गीतिका साहु ने जानकारी दी कि नए कानून मे किए गए बदलाव में E FIR, जीरो FIR, साक्षी सुरक्षा नियम,साक्षियों को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से सूचना दिया जाना,पीड़ित को केस के विवेचना की जानकारी देना,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गवाह देना,साक्षियों की पहचान उजागर न करना, पुलिस की कार्यवाहियों की वीडियोग्राफी करना,गंभीर अपराध में FSL यूनिट की सहायता,महिलाओं के विरुद्ध नए कानून के तहत कुछ प्रावधान जोड़े गए है,बच्चों के लिए नए प्रावधान,बच्चों के विरुद्ध अपराध में मृत्युदंड तक की सजा शामिल किया गया है,साक्ष्य अधिनियम के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को भी प्राथमिक साक्ष्य के रूप में स्वीकार की गई है, बुजुर्गजनो को सुविधा देने के लिए प्रावधान लाए गए हैं। जनता को अपने अधिकारों व कर्तंव्यो का बोध होना आवश्यक है ताकि कानून का पालन सुनिश्चित किया जा सके 1/07/2024 से पूर्ण रूप से नये कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम अस्तित्व में आया है वहीं थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर ने यातायात नियमों को मानने तथा सायबर अपराध जानकारी व अवैध शराब बिक्री हेतु जानकारी दी गई *लगातार शहर में चल रही जन जागरूकता कार्यक्रम की कड़ी में थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लगातार पुलिस द्वारा चलित थाना लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। चलते कुछ दिनों में शहर में पुलिस सटक एवं मिशन मोड में ट्रैफिक व्यवस्था सट्टेबाजी नशीले पदार्थों का सेवन एवं अवैध शराब बिक्री हेतु कार्यवाही कर रही है और इस संबंध में लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा हैब्यूरो न्यूज़ जगदलपुर से सुजीत देवनाथ