आईपीएल 2025 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस अहम मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है।
यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है क्योंकि जो टीम जीतेगी, वह फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी। पंजाब की टीम 2014 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचने की कोशिश कर रही है। वहीं मुंबई इंडियंस आज तक कभी एलिमिनेटर या क्वालीफायर-2 का मुकाबला नहीं जीत सकी है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा है।
पंजाब की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है। युज़वेंद्र चहल की वापसी हुई है। दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस ने रीस टॉपली को टीम में शामिल किया है।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन
प्रियांश आर्य
श्रेयस अय्यर (कप्तान)
जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर)
शशांक सिंह
नेहाल वढेरा
मार्कस स्टॉयनिस
अज़मतुल्लाह ओमरज़ई
विजयकुमार वैशक
काइल जेमिसन
अर्शदीप सिंह
युज़वेंद्र चहल
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा
जॉनी बेयरस्टो
सूर्यकुमार यादव
तिलक वर्मा
नमन धीर
हार्दिक पंड्या (कप्तान)
राज बावा
मिचेल सैंटनर
ट्रेंट बोल्ट
जसप्रीत बुमराह
रीस टॉपली
इस रोमांचक मुकाबले का लाइव स्कोर और ताज़ा अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए।