‘ईरान ने की PM नेतन्याहू की हत्या की कोशिश’, इजरायल का बड़ा आरोप- लेबनान ने दागे 3 ड्रोन

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर हुए हमले के लिए इजरायल ने ईरान को दोषी ठहराया है. इजरायल के एक सीनियर अधिकारी ने आरोप लगाया है कि ईरान ने उनकी हत्या की कोशिश की है. आज सुबह हुए इस हमले में हिज्बुल्लाह ने तीन ड्रोन लॉन्च किए थे. इजरायल की सेना (आईडीएफ) के मुताबिक, इन ड्रोन में से दो को मार गिराया गया, जबकि एक ने प्रधानमंत्री आवास के पास की इमारत को निशाना बनाया.

प्रधानमंत्री ऑफिस से आए एक बयान के मुताबिक, ईरान ने नेतन्याहू को निशाना बनाने की कोशिश की थी. यह घटना कासेरिया में हुई, जो अपने शानदार विला और रोमन सभ्यता के अवशेषों के लिए मशहूर है. IDF ने बताया कि ड्रोन लेबनान से लॉन्च किए गए थे और इस हमले के कारणों की जांच की जा रही है. ईरान की तरफ से फिलहाल इजरायल के आरोपों पर कुछ प्रतिक्रिया समने नहीं आई है.

कहा जा रहा है कि ड्रोन हमले के बीच लोगों को कोई वार्निंग नहीं मिली. मसलन, इजरायल का सुरक्षा कवच (वार्निंग सिस्टम) आमतौर पर किसी भी हमले को भांप लेता है और साइरन के जरिए लोगों की चेतावनी मिलती है. हालांकि, नेतन्याहू के आवास को निशाना बनाने वाले ड्रोन्स का पता नहीं चला.

बताया जा रहा है कि, ड्रोन के हमले से पहले इजरायल के किसी भी इलाके में चेतावनी के सायरन नहीं बजे. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया जा रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि ड्रोन को सैन्य हेलिकॉप्टर चेज कर रहा है और उसे हवा में मार गिराता है.

हालांकि, तेल अवीव के उत्तर में स्थित ग्लीलोट में सायरन जरूर बजे, जहां एक प्रमुख आईडीएफ इंटेलिजेंस बेस और मोसाद मुख्यालय स्थित है. हालांकि, ये चेतावनी सायरन घरेलू मोर्चे के कमांड ऐप या अन्य प्लेटफॉर्म पर नहीं दी गई. इस घटना से इजरायली पीएम नेतन्याहू को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन सायरन सिस्टम में बड़ी खामियों का पता चला है, जिसे दुरुस्त करने का काम चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *