‘फर्क नहीं पड़ता’, धोनी की अगुवाई वाली सीएसके के खिलाफ मैच से पहले क्यों बोले कोलकाता के उपकप्तान अय्यर?

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 में शुक्रवार को चेन्नई में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच मुकाबला होगा। ये इस सीजन का 25वां मैच है। पॉइंट टेबल में नीचे से दूसरे नंबर पर मौजूद चेन्नई की कोशिश अपने होमग्राउंड पर जीत से लय में वापसी की होगी। उसे होमग्राउंड का फायदा मिल सकता है। लेकिन केकेआर के उप कप्तान वेंकटेश अय्यर का कहना है कि पिच और परिस्थितियां कैसी होंगी, इसका कोई मतलब नहीं है। हम हर तरह की परिस्थितियों के लिए तैयारी करते हैं।

अय्यर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले से पहले बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी टीम खेल की परिस्थितियों के बारे में ज्यादा नहीं सोचती बल्कि सभी संभावित परिस्थितियों के लिए तैयारी करती है।

कुछ दिन पहले ईडन गार्डन्स में बड़े स्कोर वाले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स से 4 रन से हारने से आहत केकेआर संघर्ष कर रही सीएसके के खिलाफ अपने खेल को एकजुट करने की कोशिश करेगी।

जब अय्यर से पूछा गया कि क्या चेन्नई की पिच केकेआर के स्पिनरों, खासकर वरुण चक्रवर्ती के अनुकूल होगी तो उन्होंने जवाब दिया, ‘हम कभी नहीं देखते कि हमारे लिए अच्छी स्थिति क्या है। हम खुद को क्रिकेट की अच्छी परिस्थितियों के लिए तैयार करते हैं और यही पेशेवर खेल है। ’

मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में अय्यर ने कहा, ‘अगर किसी टीम को चैंपियन बनना है तो उसे यह समझना होगा कि आपके पास ऐसा संयोजन होना चाहिए जो सभी परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन कर सके। ’

उन्होंने कहा, ‘हमने पिछले मैच में भी बहुत अच्छा क्रिकेट खेला था। हम केवल चार रन से हारे थे जिससे दिखता है कि यह बराबरी का मैच था। ’

शुक्रवार के मैच में महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते दिखेंगे। नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ इंजरी की वजह से आईपीएल के बाकी बचे मैचों के लिए बाहर हो चुके हैं। गुरुवार को सीएसके ने महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी सौंपने का ऐलान किया। इस सीजन में सीएसके का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा है। वह अबतक 5 मैचों में सिर्फ 1 में जीत हासिल की है और 2 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में 9वें नंबर पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *