जगदलपुर कांग्रेस ने किया कलेक्टर ऑफिस घेराव जलाया केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन

लोकसभा में अंबेडकर के नाम पर दिए गए अमित शाह का बयान पर भड़के पूरा विपक्ष देश भर में कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन, इसी कड़ी में जगदलपुर में भी जिला कांग्रेस कमेटी अपनी विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर ऑफिस घेराव करने पूरे दलबल के साथ निकले लेकिन पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था के चलते कांग्रेसियों का यह घेराव सफल नहीं हो सका, अमित शाह के बयान के साथ-साथ छत्तीसगढ़ का अभी कुछ मुद्दों पर अपनी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं जैसे बेरोजगारी धान खरीदी महिला सम्मान और नक्सली समस्याओं पर सरकार का कोई अंकुश नहीं भाजपा सरकार 1 साल में ही अपनी विफलताओं के चरम सीमा पर है अपने बयान पर सुशील मौर्य और हरीश कवासी ने भाजपा सरकार को चारों तरफ से सफल सरकार बताया, कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस बुरी तरह हताश में है अमित शाह जी के बयान को आधा अधूरा दिखा करके देश को भ्रमित किया जा रहा है जबकि सत्यता यही है कि कांग्रेस में हमेशा अंबेडकर का अपमान किया उन्हें चुनाव मे हारने का काम कांग्रेस ने किया है, उनके मरणोपरांत भी उन्हें कोई सम्मान नहीं दिया, जबकि भाजपा सरकार ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया, जिस अंबेडकर को कभी उन्होंने सम्मान नहीं दिया आज उनके लिए उनके मगरमच्छ के आंसू साफ दिखता है, यह जनता को गुमराह करने की और वोट बैंक के राजनीति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *